Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / अवैध चाँदी परिवहन के खिलाफ डीएसटी की बड़ी कार्यवाही, 31 किलो चाँदी के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

अवैध चाँदी परिवहन के खिलाफ डीएसटी की बड़ी कार्यवाही, 31 किलो चाँदी के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डूंगरपुर जिला पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को मुखबिर सूचना पर नया बस स्टैंड की तरफ से आ रही 1 कार को पुराना बस स्टैंड पर रोककर चेक किया तो कार की दिग्गी में 4 बैग्स में चांदी भरी हुई पाई l

उक्त चांदी से सम्बंधित कोई दस्तावेज नही पाया गया। जिस पर कार को कोतवाली थाना लाकर चांदी का तोल करने पर कुल वजन 30 किलो 986 ग्राम पाई गई।पकड़ी गई कुल चाँदी करीब 21 लाख की बताई जा रही है। शुरुआती पूछताछ में नाम पता पूछने पर धीरूभाई पिता मेगजी भाई अजानी, रमेशभाई पिता प्रागजी भाई चौहान,अशोक भाई पिता जयसिंह वाढेर, विजय भाई पिता बाबूभाई नकुम निवासी राजकोट गुजरात बताया गया।फिलहाल कोतवाली थाने में राजकोट निवासी चारों युवकों से पूछताछ जारी है ।

डूँगरपुर – राजस्थान, ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply