Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / बॉलीवुड की डिंपल गर्ल Paromita Dey, जो अपनी अदाओं और हॉट अंदाज की वजह से वेबसीरीज की बनी जान

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल Paromita Dey, जो अपनी अदाओं और हॉट अंदाज की वजह से वेबसीरीज की बनी जान

इन दिनों वेबसीरीज काफी चलन में हैं और जब से कोरोना आया है तब से वेब सीरीज का चलन और ज्यादा बढ़ गया है। इस चलन से सबसे ज्यादा फायदा अगर किसी को हुआ है तो वो हैं बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने की चाह रखने वाले लड़के-लड़कियां क्योंकि फिल्मों में अक्सर उन्हीं को काम मिलता देखा गया है जिनके गॉडफादर होते हैं। “जिनकी जान पहचान नहीं उनको कोई काम नहीं” ऐसा फ़िल्म जगत में कई अवसरों पर देखने को मिला है। लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है और इसका फायदा उन्हें मिल रहा है जिनमें असल में प्रतिभा है। आज हम एक ऐसी ही प्रतिभा की बात कर रहे हैं जिन्होंने कम समय में अपना काफी नाम कर लिया है। “एक शख्सियत ऐसी भी” में हम बात कर रहे हैं Paromita Dey की।

Paromita Dey बंगाली गर्ल हैं। कोलकाता की रहने वाली ये एक्ट्रेस मुंबई में अपना नाम करने पहुंची। 

Journalism की पढ़ाई पूरी करने के बाद परोमिता डे का मन पत्रकारिता में नहीं बल्कि फिल्मों में जाने का हुआ। यही वजह इनको मुंबई खींचकर ले गयी। परोमिता ने मॉडलिंग से शुरुआत की और इसके बाद वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला। परोमिता की एक्टिंग की सबने तारीफ की।

परोमिता काफी खूबसूरत है, उनकी स्माइल जबरदस्त है, आंखें नशीली हैं। इतना ही नहीं वे सुलझी हुई एक्ट्रेस हैं और बड़े ही शांत स्वभाव की हैं। परोमिता की फैनफॉलोइंग भी जबरदस्त है।

परोमिता कई वेबसीरीज में नज़र आ चुकी हैं। इसके अलावा अभी कुछ प्रोजेक्ट भी कर रही हैं।

अगर आप नहीं जाएंगे तो हम आपको बता दें कि परोमिता जूनियर रेडियो जॉकी रह चुकी हैं। परोमिता जब रेडियो जॉकी बनी वो उस वक़्त महज़ 10 साल की थीं। इसके बाद 11 साल की उम्र से उन्होंने थियेटर शुरू कर दिया था। 2008 में उन्होंने बंगाली सीरियल्स में काम करना शुरू किया। परोमिता को बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था। साथ ही उन्हें जहां भी मौका मिलता वो एंकरिंग करने लग जाती। परोमिता ने देश के अलग-अलग हिस्सों में कई शो होस्ट किये हैं। 2018 में  आयी एक वेब सीरीज “तुमसे न हो पायेगा” में जो किरदार Paromita ने निभाया वो बेहद शानदार था। Paromita Day ने 2019 में hostel Daze, 2020 में “missing condoms” “the bonkers” “Lips don’t lie” “crackdown” आदि में काम किया। परोमिता ने अपनी एक्टिंग और हॉट अंदाज से सबको दीवाना बना दिया।

परोमिता सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। उनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Paromita Dey के नाम से सर्च कर सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं।

हम दुआ करते हैं कि Paromita Dey अपना खूब नाम करें और जीवन की ढेरों सफलताएं हासिल करें। धन्यवाद

Paromita Dey Instagram Click here to Follow her 👇👇

यह खबर आपको कैसी लगी अपनी राय जरूर दें। इस खबर से संबंधित यदि कोई शिकायत है या सुझाव है तो जरूर बताएं। अगर आप यूट्यूब पर हमारी ख़बरें देख रहे हैं तो खबरों को लाइक करना, शेयर करना व हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें। अगर किसी के साथ कोई भी घटना घट रही है जिससे आप परेशान हैं या पीड़ित हैं। आप तुरंत हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं।
धन्यवाद।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply