कामयाबी ऐसे ही किसी के हाथ नहीं लगती है। सफलता पाने के लिए लोगों को जी जान लगाकर मेहनत करनी पड़ती है, बहुत से पापड़ बेलने पड़ते हैं तब जाकर सफलता हासिल होती है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है यह बॉलीवुड अभिनेत्री कनक यादव का मानना है। कनक मेहनती, ईमानदार और बेहद ही शालीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। कनक आज सफलता के जिस मुकाम पर हैं उन्हें देखकर नहीं लगता कि वे लोगों के साथ मिलजुलकर रहने वाली इतनी बड़ी एक्ट्रेस भी हो सकती है। कनक ने सफलता यूँ ही हासिल नहीं की उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है और तब जाकर ये मुकाम पाया है।
कनक टीवी सीरियल से लेकर टॉलीवुड, भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों में बतौर मुख्य नायिका के रूप में काम कर चुकी हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि कनक यादव अपने काम के प्रति बेहद ही सहनशील हैं। कनक का नाम आजतक किसी भी कंट्रोवर्सी से नहीं जुड़ा है। यही वजह है कि कनक जो भी प्रोजेक्ट करती हैं काफी सोच समझकर करती हैं। स्क्रिप्ट अच्छे से पढ़कर ही आगे कदम बढ़ाती हैं।
अगर आपको पता न हो तो हम आपको हटा देते हैं कि कनक यादव मिस नोएडा और मिस ब्यूटी स्माइल भी रह चुकीं हैं। कनक बेहद खूबसूरत हैं और उनकी स्माइल के लोग दीवाने हैं। कनक अपने आपको फिट रखने के लिए योगा करती हैं, जिम भी जाती हैं। खान पान का विशेष ध्यान रखती हैं।
कनक यादव को अभी हाल ही में सबरंग फिल्म अवॉर्ड 2021 की तरफ से बेस्ट राइजिंग एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया था।
इससे पहले कनक यादव को ‘सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड’ जैसे प्रतिष्ठित पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।
इतना ही नहीं कनक यादव को उनके द्वारा किए बेहतर काम के लिए उन्हें बेस्ट ऐक्ट्रेस ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा जा चुका है।
कनक यादव अपनी प्यारी सी मुस्कान और अपने चुलबुलेपन से किसी का भी मन मोह लेती हैं। कनक की सुंदरता और उनकी मुस्कान के लोग दीवाने हैं तभी तो उनके पिक्स पर हज़ारो लाइक आते कनक यादव जैसे मेहनती, ईमानदार और प्रतिभाशाली स्टार्स बॉलीवुड में बेहद कम मिलते हैं। हम कनक यादव के बेहतर और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। कनक सफलता सफलता की सीढ़ियों पर ऐसे ही आगे बढ़ती रहें। कामयाबी उनके कदम चूमें।