Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / इस फ़िल्म में इतने सारे बोल्ड सीन, जिन्हें देखकर आप अपने संभल नहीं पाओगे, ढेर सारे न्यूड सीन की वजह से ये फ़िल्म परिवार के साथ नहीं देख सकते

इस फ़िल्म में इतने सारे बोल्ड सीन, जिन्हें देखकर आप अपने संभल नहीं पाओगे, ढेर सारे न्यूड सीन की वजह से ये फ़िल्म परिवार के साथ नहीं देख सकते

बोल्डनेस के मामले में बॉलीवुड हॉलीवुड से बिल्कुल पीछे नहीं है। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्हें मौका मिले तो वो किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाती हैं। आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने फिल्मों में नाम करने के लिए सारी हदें पार कर दीं। हम बात कर रहे हैं Nandana Sen की, नंदना एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कैमरे के सामने बोल्ड सीन निभाने से कोई परहेज नहीं किया। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर को सफल बनाने के लिए सारी हदें पार कर दीं लेकिन फिर भी वो उतना नाम नहीं कमा पाईं जितने की उन्हें उम्मीद थी। नंदना ने तो एक फिल्म में काफी न्यूड सीन भी दिए। इस फिल्म ने ज्यादा बिजनेस तो नहीं किया लेकिन सुर्खियां जरूर बटोरीं।

साल 2014 में  एक फिल्म आई थी ‘रंग रसिया’. इस फिल्म में नंदना सेन  (Nandana Sen) के साथ रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आए थें. इस फिल्म में भी नंदना सेन ने कई बोल्ड सीन दिए थे, लेकिन कई फिल्में करने के बाद भी नंदना सेन बॉलीवुड जगत में अपने नाम की पहचान कायम करने में असफल ही रहीं और आखिर में उन्होंने फिल्मी जगत से दूरी बना ली. नंदना सेन ने फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है. नंदना सेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म ‘द डॉल’ से की थी, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया था।

नंदना सेन  (Nandana Sen) को अजय देवगन की फिल्म ‘टैंगो चार्ली’ में भी देखा गया था, ये फिल्म साल 2005 में आई थी. इसी साल नंदना सेन ने अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की सबसे फेमस फिल्म ‘ब्लैक’ में भी नजर आई थीं. इसके अलावा नंदना सेन अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘माइ वाइफ मर्डर’ में भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि नंदना सेन और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘रंग रसिया’ को साल 2008 में रिलीज होना था, लेकिन फिल्म में काफी सारे बोल्ड सीन होने के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया, जिसके बाद ये फिल्म साल 2014 में रिलीज की गई।

इस फिल्म में नंदना सेन  (Nandana Sen) एक पेंटर की प्रेरणा का किरदार निभाया था, जिसे देखकर पेंटर चित्र बनाता है और वो सभी चित्र एक-एक करके फेमस होने लगते हैं। नंदना सेन ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब इस फिल्म की कहानी उनके सुनाई गई थी, तब उनके माता-पिता वहीं पर थे और उनसे काफी लंबी बात-चीत होने के बाद उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कहा था. नंदना सेन पढ़ाई में काफी तेज थी और उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लिटरेचर की पढ़ाई की. नंदना सेन ऑपरेशन स्माइल नामक ग्लोबल चिल्ड्रन एनजीओ की स्माइल एम्बेस्डर भी रही हैं. फिल्मों मे करियर ना बना पाने के कुछ समय बात नंदना सेन ने जॉन मैकिनसन से शादी कर ली। नंदना अब 55 साल की हैं और बॉलीवुड को पूरी तरह से अलविदा कह चुकी हैं।

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको जानकारी के लिए बता दें नंदना सेन नोबेल पुरस्कार विजेता मशहूर अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की बेटी हैं। उनकी मां नबानिता देव सेन नॉवलिस्ट हैं और पद्मश्री से नवाजी जा चुकी हैं।

Follow us :

Check Also

Chhattisgarh के सभी 10 निगमों में BJP के महापौर, निकाय चुनावों में Congress का सूपड़ा साफ

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं। वोट काउंटिंग में शुरूआत …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp