
भव्या फाउंडेशन एवं भव्या इंटरनेशनल का अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन व इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड 2021 का सम्मान समारोह गुरुवार को जयपुर के खण्डेलवाल वैश्य महासभा भवन सभागार में संपन्न हुआ
भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दीप प्रज्वलन कर किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई जिसमें माधवी सेन किशोरी सेन,रिद्धि, और वान्या श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति दी।
अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और इंडियन बेस्टीज़ अवार्ड -2021 में देश, विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में भीलवाड़ा शहर की बेटी माधवी सेन पुत्री पुष्कर सेन को मिस इंडिया यूनिक परमिला बेदी द्वारा भव्या फाउंडेशन के ब्रांड अम्बेसडर का ताज पहनाया गया
खबर 24 एक्सप्रेस के लिए हाड़ोती ब्यूरो राजेश तंवर की रिपोर्ट