Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / खबरें / साबला में ई बाइक शोरूम का हुआ शुभारंभ

साबला में ई बाइक शोरूम का हुआ शुभारंभ

.

.

.

कस्बे के उदयपुर रोड पर अभिनंदन कंपलेक्स में जॉय e-whicle के शोरूम परफेक्ट e-bike का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शोरूम के संचालक योगेश शर्मा ने बताया कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से एवं प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में e-whicle का चलन बढ़ गया है। इन परिस्थितियों में मैंने ई बाइक को साबला में लाने का विचार किया ताकि यहां की जनता को काफी फायदा मिले।

.

.

वर्ल्ड विजार्ड सॉल्यूशन इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक मथुरिया ने बताया कि कंपनी अपने सभी की व्हीकल साइकिल, स्कूटी, ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल में दमदार क्षमता वाली बैटरी लगाती है, जिससे एक बार में 80 किलोमीटर से अधिक का सफर आसानी से पूरा हो जाता है। बैटरी भी सिर्फ 2 घंटे में पूर्ण रूप से चार्ज हो जाती है, जिसकी तुलना पेट्रोल की कीमत से की जाए तो 25 पैसे में 1 किलोमीटर का सफर तय होता है।
इस अवसर पर डाया लाल सेवक, वासुदेव सेवक, शिवलाल सेवक, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयंतीलाल पारेख, उपाध्यक्ष बहादुरमल जैन, नरेंद्र टिलोट, महेंद्र उपाध्याय आदि कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

.

.

साबला से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए कांतिलाल शर्मा की रिपोर्ट

.

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply