.
.
.
.
.
.
.
बता दें कि महिलाओं की पिटाई पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग बोल रहे हैं कि हर कोई कैब ड्राइवर नहीं होता है, महिलाएं प्रियदर्शिनी यादव बनने को कोशिश न करें। लेकिन प्रतिक्रियाएं देने वाले लोग वीडियो का सिर्फ एक पहलू दिखा रहे हैं क्योंकि यह वीडियो भाजपा के नेता से संबंधित है। तो हम आपको Viral Video की पूरी कहानी बता देते हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं वहां मौजूद लोगों से बहस कर रही हैं। इस दौरान बहस बढ़ने पर एक महिला वहां मौजूद युवक को डंडे मारने शुरू करा देती है। इसके बाद मौजूद कुछ लोगों ने युवतियों को बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया। वहीं भीड़ मूकदर्शक बनें वीडियो बनाती रही लेकिन किसी ने महिलाओं को नहीं बचाया।
.
.
अब मामला क्या था यह जानना आपके लिए जरूरी है।
मामला छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार का है। एक भाजपा नेता पर अपने दोस्त की पत्नी के मोबाइल पर सेक्स के ऑफर का मैसेज भेज देता है। इतना ही नहीं बेशर्म भाजपा नेता इस बात को अपने दोस्त यानि महिला के पति से भी कहता है। भाजपा नेता की इस करतूत पर बौखलायी महिला ने अपनी पति और भाजपा नेता को घर पर ही चप्पल से पीट दिया। बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो गया।
बताया जा रहा है कि पिटाई के कुछ दिन बाद नेता ने फिर वही हरकत दोहराई तो महिला अपनी एक सहेली के साथ उसकी दुकान पर पहुंच गई और गुस्से में महिला ने नेता को डंडा मार दिया। जिसके बाद बीजेपी नेता और उसके साथियों ने दोनों महिलाओं को जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
.
.
.
जानकारी के मुताबिक मामला बलौदा बाजार का है, जहां 15 दिन पहले एक बीजेपी पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार अपने दोस्त के घर गया था। पार्षद ने यहां दोस्त की पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। उसने महिला से कहा कि देवर-भाभी में यह सब चलता रहता है। जिसके बाद गुस्साई महिला ने भाजपा पार्षद को वहीं पर चप्पल से पीट दिया। हद तो तब हो गयी, जब महिला का पति भी पार्षद का पक्ष लेने लगा।
ऐसे में तिलमिलाई पत्नी ने पति को भी चप्पलों से पीटा और उससे संबंध तोड़ने की बात कह दी। बीजेपी पार्षद की बेशर्मी यहीं नहीं रुकी। उसने एक बार फिर अपनी डिमांड महिला के आगे रख दी। जिसके बाद महिला सबक सिखाने के लिए अपनी एक साथी के साथ पार्षद की दुकान पर पहुंच गयी।
.
.
.
गुस्से में महिला ने पार्षद को दुकान पर ही डंडा मार दिया। इसके बाद भाजपा पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार और उसके दस्तों ने मिलकर महिला और उसकी साथी युवती को जमीन पर पटक पटककर खूब मारा। इस दौरान वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने महिलाओं को नहीं बचाया। और वीडियो के सिर्फ उस हिस्से को वायरल किया गया जिस हिस्से में महिलाएं बहस करने के बाद एक युवक पर डंडा चला रही हैं। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर हर कोई महिलाओं की गलती बता रहा है। लेकिन वीडियो का दूसरा पहलू सोशल मीडिया में नहीं दिखा रहा है।
.
.
.
.
इस मामले में महिला ने थाने में FIR दर्ज करायी है, जिसके बाद आरोपी पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार मौके से फरार हो गया, जबकि उसका एक साथी पकड़ा गया है।
दोनों वीडियो देखने के बाद मामला साफ हो जाता है कि भाजपा पार्षद सूर्यकांत ताम्रकार ने एक बार नहीं बल्कि कई बार गलती की। अपने ही दोस्त की बीवी के साथ शारिरिक सम्बंध बनाने के लिए न केवल महिला को परेशान किया बल्कि महिला को पीट पीटकर अधमरा कर दिया।
ऐसे हैवान नेता को आजीवन कारावास या फांसी की सजा होनी चाहिए।
.
.
.