मुंबई 25-01-2021, ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस
7वें दार्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड्स 24 जनवरी 20201 को मुंबई के ग्रैंड पेनिनसुला होटल में आयोजित किये गए।
इसमें मुख्य अतिथि में गोपाल शेट्टी, रजा मुराद, उषा नाडकर्णी अली खान और बॉलीवुड व मीडिया जगत से बड़े नाम भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की चुलबुली और बेहद ही खूबसूरत अदाकारा कनक यादव को बेस्ट आइकन एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। कनक को यह अवार्ड रजा मुराद ने दिया।
कनक यादव ने बेस्ट आइकन एक्ट्रेस के अवार्ड को पाकर सभी को धन्यवाद देते हुए अपने फैंस को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड मेरे माँ बाप और आप सबके प्यार और आशीर्वाद की वजह से मुझे मिला है। कनक ने कहा कि वे आगे भी सभी की कसौटियों पर खरी उतरती रहेंगी और अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज करती रहेंगी।
बता दें कि कनक यादव छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड, टॉलीवुड, भोजपुरी फिल्मों में दिखती रहती हैं। कनक बेहद ही प्रभावशाली छवि वाली अभिनेत्री हैं। कनक यादव सोशल मीडिया में भी काफी छाई हुई हैं। कनक फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने जलवे बिखेरती रहती हैं। कनक के लाखों चाहने वाले हैं, उनके फैंस उनकी हर एक अदा के दीवाने हैं।
हम तो बस यही कहेंगे कि कनक साल 2021 में खूब तरक्की करें ऐसे ही ढेर सारे अवार्ड्स जीतें, बड़े से बड़े अवार्ड्स अपने नाम करें।
एंटरटेनमेंट डेस्क, खबर 24 एक्सप्रेस