महामहिम राज्यपाल के आतिथ्य में आयोजित वर्चुअल समारोह में निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य हेतु हुए पुरूस्कृत,44 हजार नए वोटर जोड़कर डंूगरपुर जिला प्रदेश में अव्वल, निर्वाचन मानकों के आधार पर टॉप तीन में डूंगरपु
डूंगरपुर,राजस्थान
ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी पर सोमवार को मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल राजस्थान, विशिष्ठ अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य सचिव राजस्थान के द्वारा निर्वाचन संबंधित उत्कृष्ट कार्य हेतु डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डूंगरपुर सुरेश ओला को कॉन्फ्रेंस हॉल शासन सचिवालय जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्ड़ांे के विभिन्न मानको के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाये जाने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी डूंगरपुर सुरेश ओला को राज्य स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डो के विभिन्न मानको के आधार पर डूंगरपुर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राज्य में अग्रणी स्थान पर है।
विद्यालयों और महाविद्यालयों से आकडं़े लेकर युवाओं को जोड़ा:
उन्होंने बताया कि डूंगरपुर जिला में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सुरेश ओला के निर्देशन में विशेष रूप से योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया।
इसमें नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए सबसे पहले आईटी विभाग की टीम की मदद से शाला दर्पण पोर्टल से पिछले दस साल के कक्षा 9 से 12वीं के बच्चों का आंकड़ा लिया गया।
यह आंकड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय वार संकलित किया गया। इसके अलावा गोविंद गुरू विश्वविद्यालय बांसवाड़ा से संबंद्ध जिले के समस्त महाविद्यालयों में पिछले पांच साल में प्रवेशी बच्चों का आंकड़ा भी संकलित किया गया।
44 हजार नये मतदाता जोड़ें:
उन्होंने बताया कि इस प्रकार किये गये विशेष प्रयासों से शाला दर्पण एवं विश्वविद्यालय से संकलित किये गये आंकड़ों को वोटर कार्ड में क्रॉस मैच कराया गया।
इन आंकड़ों को स्कूल, गांव और बीएलओ वार बांटा गया।
इसके परिणामस्वरूप जिले में दिये गये लक्ष्य 15 हजार के विरूद्ध 44 हजार नव मतदाताओं को जोडा गया है।
तीन विधानसभा टॉप तीन पर
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के सतत मार्गदर्शन और बीएलओ की मेहनत के परिणाम स्वरूप राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से नए मतदाता जोड़ने में डंूगरपुर जिले को नंबर एक का स्थान को दिया है।
राज्य की दो सौ विधानसभा में प्रथम तीन पर जिले की तीन विधानसभा सागवाड़ा, डूंगरपुर व चौरासी रही वहीं आसपुर विधानसभा भी टॉप बीस में सम्मिलित है।
जिले की इन चारों विधानसभा में सबसे ज्यादा नए वोटर 44 हजार जोड़े हैं।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो
जगदीश तेली