डूंगरपुर,राजस्थान
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डूंगरपुर सुरेश ओला ने पंचायत चुनाव 2020 में लगी सभी अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी और गंभीरता के साथ चुनाव कार्य करने के निर्देश दिए।
पंचायत राज आम चुनाव 2020 को लेकर राजमाता विजयाराजे सिधिंया ऑडिटोरियम में बुधवार को आयोजित प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, सहायक मतदान अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ओला ने प्रशिक्षण का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलक्टर ओला ने कहा कि आम चुनाव में प्रशिक्षण मुस्तैदी से लेवे ओर समस्या आने पर तत्काल दक्ष प्रशिक्षक से जानकारी प्राप्त करे। कलक्टर ओला ने मतदान अधिकारियों को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि पूरे लगन से मतदान निर्वाचन का कार्य सम्पादित करें। कलक्टर ने समस्त मतदान अधिकारियो, प्रशिक्षणार्थियो को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन व्यवस्थाओ को लेकर पाबंद है तथा किसी भी समस्या के समाधान के लिए तैयार है । उन्होंने ड्यूटी को लेकर निरस्त करवाने आने वालो से भी कहा कि कोेई गंभीर समस्या है तो , समाधान किया जाएगा। अतिरिक्त कलेक्टर कृष्णपालसिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्तैदी से प्रशिक्षण लेवे ओर चुनाव कार्य को सफल बनाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेंन्द्रसिंह राठौड ने प्रशिक्षण स्थल पर व्यवस्थाओ को देखते हुए कहा कि प्रशिक्षण में कोई समस्या हो प्रकोष्ठ अधिकारी से सर्म्पक करे।
प्रशिक्षण स्थल पर प्रकोष्ठ अधिकारी प्रकाशचन्द्र शर्मा, वैभव पाठ्क एवं विनोद त्रिवेद्वी ने अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। जिसमें ईवीएम मशीन संबंधित तकनीकी एवं व्यावारिक जानकारी प्रदान करते हुए मतदान केन्द्र पर मॉकपाल प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक ने समयानुसार कार्य करने की हिदायत देते हुए कहा कि प्रशिक्षण में जो कर्मचारी अनुपस्थित है, उनकी कार्यवाही के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रशिक्षण लेने से वंचित रह गये है, वे आगामी प्रशिक्षण में भाग लेकर कार्य पूर्ण करें। मतदान केन्द्र पर मतदान करने वाले मतदाताओं को मास्क पहनना जरूरी होगा। मतदान स्थल पर सेनेटाईजर उपलब्ध होगा। प्रशिक्षण स्थल ऑडिटोरिम में प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक और दोपहर 01.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रहा। जिसमें ऑडिटोरियम का प्रथम भाग और भूतल भाग में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षण क्रमांक 801 से 1041 तक के प्रशिक्षणर्थियों ने प्रशिक्षण मे भाग लिया।
प्रशिक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर विभिन्न लेखा प्रपत्र तैयार करना, लिफाफो में सिलिंग करना, पीठासीन अधिकारी की डॉयरी भरने और संबंधित कॉउन्टर पर जमा करने की व्यवस्था संबंधित जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण देने में दुष्यंत पण्ड्या, अमृत यादव, विमल साद, विद्युत सिंह चौहान, सुनील भट्ट, अजीज जैन, हेमन्त भट्ट, शैलेष शर्मा एवं राजेश पाडे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणर्थियोें को ईवीएम मशीन से मतदान करने और मशीन को संचालित करने संबंधित जानकारी दी गई।
डुंगरपुर राजस्थान
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली