Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / कुलरिया के जन्मदिन पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

कुलरिया के जन्मदिन पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

बेणेश्वरधाम साबला (डुंगरपुर)

विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज वागड़ संस्थान द्वारा डूँगरपुर के बेणेश्वर धाम पर सुथार समाज के नवीन भूखण्ड पर राजस्थान के युवा उद्यमी ओर भामाशाह बीएनपी इंटीरियर के डायरेक्टर पूनम कुलरिया के जन्मदिन के अवसर पर संस्थान अध्यक्ष भंवरलाल जी सुथार के सानिध्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में रतनजी सुथार वसुन्दर बड़ी,रमेश सुथार पुचपुर,नानूराम सुथार,धूलजी सुथार,मणिलाल सुथार, रणछोड़ सुथार,सुरेश सुथार ,गजेंद्र सुथार,मांगीलाल सुथार,लालशंकर सुथार,गुलाबजी सुथार,भगवतीलाल सुथार,देवीलाल सुथार ,रमेश सुथार आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम सयोंजक धीरज सुथार ने बताया कि मानवसेवा ओर गौसेवा में अपना जीवन समर्पित कर देने वाले सन्त श्री दुलाराम जी कुलरिया के सुपुत्र आदरणीय भवँरजी,नरसीजी ओर पूनम जी कुलरिया भी सन्त श्री के पदचिन्हों पर चलकर मानवसेवा ओर गौसेवा का पुनीत कार्य कर रहे है कुलरिया परिवार हमेशा से ही मानवसेवा ओर गौ सेवा के लिए समर्पित भाव से सेवा करता रहा है और इनके इसी समर्पित भाव के कार्यो को देखते हुए इनके चाहने वालो की तादाद दिन ब दिन बढ़ रही है

और 11 नवम्बर को पूरे प्रदेश में ओर देश के कई हिस्सों में इनके चाहने वाले कि तरफ से युवा उद्यमी ओर भामाशाह पूनम जी कुलरिया के जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

साबला डुंगरपुर
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply