Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बिना भाषण दिए लौटी, उमा भारती नेताओं से जाहिर की नाराजगी।

बिना भाषण दिए लौटी, उमा भारती नेताओं से जाहिर की नाराजगी।


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टियों को जीत दिलाने में नेता जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे है, सभी दल के नेता अपनी अपनी प्रतिष्ठा को बढ़चढ़ कर प्रदर्शित कर रहे है, लोगों का विस्वास जीतने में लगे हुए है।
भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड उमा भारती भी अपनी पार्टी के प्रतिनिधियों का समर्थन करने और प्रचार प्रसार करने पहुँची। परन्तु उनके पहुचने के बाद वह नाराज हो गयी दरअसल, जब उमा भारती मेहगांव विधानसभा क्षेत्र पहुँची तो सभा स्थान पर खाली कुर्सियां देख वो नाराज हो गयी और बीजेपी नेताओं पर नाराज हो गयी।


अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करने के लिए उन्हें भारी संख्या में भीड़ की जरूरत थी परन्तु, वहाँ 200 लोगो से भी कम लोगो को देख वह नाराज होकर वहाँ से बिना भाषण दिए वापस चली गयी।

रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply