अपनी बेहतरीन फिल्मो में अपनी कलाओं से दिल जीतने वाले टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से तैयार है,लोगो का दिल जीतने के लिए, टाइगर श्रॉफ अपनी आगमी फ़िल्म बागी-2 और हीरोपंती-4 की शूटिंग के लिए जोर -शोर से तैयारियों में है वह अपनी दोनों फिल्मों की शूटिंग 25 देशो के अलग अलग स्थानों पर करेंगे।
दरअसल, टाइगर श्रॉफ ने अपनी पुरानी फिल्मो हीरोपंती और बागी के पिछले भागो में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है, अभिनेता टाइगर अपनी फिल्मों ने अपने डांस और एक्शन के लिए बहुत प्रिय माने जाते है।
टाइगर श्रॉफ की फिल्मो की शूटिंग आने वाले दिसंबर 2020 में शुरू हो जाएगी, अभिनेता टाइगर के फैंस उनके नए स्टंट और स्टाइल के लिए उत्साहित है, और इनके नक्शे कदम पर भी चलते है।
रिपॉर्ट:- अवन्तिका मिश्रा