छिंदवाड़ा, सौसर :- भाजपा के वरिष्ठ नेता व सौसर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक, किसान नेता रामराव महाले ने किसानों के हित मे आगे आकर किसानों की समस्या को समझते हुए आज अनुविभागीय अधिकारी सौसर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी हुईं तो वे तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू कर देंगे।
वर्तमान में किसानों को कपास का भाव 4200- 4400 रुपये दिया जा रहा है, जबकि न्यूनतम कपास का मूल्य 5800 रुपये है।
इसी प्रकार मक्के के भाव शासन द्वारा 1850 निर्धारित है जबकि मंडियों में भाव 1000 रुपये / कुंतल चल रहे हैं। किसानों को निर्धारित भाव नही मिल पा रहा है।
पूर्व विधायक और किसानों के नेता रामराव महाले ने बताया कि आने वाली 6 नवम्बर तक इस समस्या का समाधान नही हुआ तो मैं शासन कि गाइडलाइन का पालन करते हुए तहसील परिसर में सामाजिक दूरी रखते हुए आमरण अनशन पर बैठूंगा।
ज्ञापन सौंपते वक़्त साहेबराव राउत, यशवंत बोबडे, धीरज चौधरी, प्रशांत महाले, गगन गोहेल आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Report : Dheeraj Singh Chandel
Chhindwara, Sausar