अपने बैंक की अच्छी सेवायें व कार्यशैली के लिए पंजाब नेशनल बैंक अधिकतर नई नई योजनाओं का आरम्भ करता है, एक बार फिर कुछ ऐसी ही योजना शुरू की, इसमे महिलाओं के लिए पॉवर सेविंग अकॉउंट की सुविधा को लेकर आई है।
इस योजना की जानकारी बैंक ने ट्विटर के द्वारा दी है।
बैंक ने बताया कि यह संयुक्त खाता है परंतु सर्वप्रथम इसमें महिला का नाम अनिवार्य है। इसके लिए आवश्यक है कि महिला भारतीय प्रांत की हो और यह एकाउंट ग्रामीण निवासी 500 रुपये में और बाकी 2000 तक मे कि इस अकॉउंट को खुलवा सकते है।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा
Follow us :