डूंगरपुर,
सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने सम्पर्क पोर्टल पर शिकायतों के बारे में जानकारी ली। अब तक जिले के सभी विभागों की 37 शिकायत पेन्डिग में है। जिला कलक्टर ने सभी विभागांे के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्पर्क पोर्टल पर एक महीने से उपर की कोई शिकायत पेन्डिग नहीं रहना चाहिए। सभी विभाग औसत समय में कमी करें, सभी शिकायतों का जल्दी निस्तारण करने के निर्देश दिये है।
बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना महामारी के बारे में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब तक 80335 जांच जिले में हुई है। प्रतिदिन पांच सौ से 600 जांच कर रहे है। प्रतिदिन की क्षमता 1500 है। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये है कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर उसका कराईट एरिया निर्धारित करे एवं जिस घर में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर नोटिस चस्पा करें। होम ऑईसोलेशन की मॉनिटरिंग कराने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि मंडेला उपली में समय पर टीचर नहीं आ रहे है। इस बारे में जानकारी ले, सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकों का वितरण करवायें ब्लॉक वाईस कहा कमी है, उनको सुधारने के निर्देश है। जिले के समस्त स्कूलों के रिजल्ट को सुधारा जायें। छात्र-छात्राओं के स्कूल छोड़नें की सख्या बहुत अधिक है। उसमें सुधार किया जायें। जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी शिक्षकों की ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करें। जिले के पांच अच्छे स्कूलों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। एवं जिन शिक्षकों ने अच्छा काम किया किया है, उनकी सूची उपलब्ध करायें।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने जिले में संचालित इंदिरा रसोई योजना में जानकारी ली। नगरपरिषद डंूगरपुर आयुक्त को संचालित इंदिरा रसोई में भोजन करने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने एवं योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने निकाय क्षेत्रों में शुरू किये गये ‘नो मास्क, नो एंट्री’ अभियान के बारे में जानकारी ली। एवं नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिये है कि जो भी बिना मास्क घर से बाहर निकले उनके चालान काटे एवं उनको मास्क वितरण कराने के भी निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बिना सूचना के बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने ंके निर्देश दिये है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़, जिला रसद अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगरपरिषद आयुक्त, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।
डुंगरपुर से जगदीश तेली की रिपोर्ट