बता रहे है,स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी,,
परमा एकादशी जिसे देश भर की अनेक जगहों पर पुरुषोत्तम एकादशी भी कहते हैं, इस वर्ष 2020 के ओर आगे के अधिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है।वैसे प्रत्येक वर्ष में कुल 24 एकादशियां आती हैं। लेकिन मलमास में एकादशी की संख्या 24 से बढ़कर 26 हो जाती है। इस साल की परमा एकादशी 13 अक्टूबर, मंगलवार को मनाई जाएगी।
कब है परमा एकादशी का परम शुभ मुहूर्त:-
सबसे पहले बात परमा एकादशी के शुभ मुहूर्त की करें तो-
परमा एकादशी :- 13-अक्टूबर, 2020 – दिन मंगलवार
परमा एकादशी पारणा मुहूर्त :- (14, अक्टूबर को) 06 बज-कर 21 मिनट 36 सेकंड से 08 बज-कर 39 सेकंड 41 मिनट तक है।
कुल अवधि :-2 घंटे 18 मिनट है।
सभी एकादशी की तरह परमा एकादशी भी भगवान सत्यनारायण ओर भगवती सत्यई पूर्णिमा ओर उनके अवतार श्री विष्णु लक्ष्मी को समर्पित होती है। भागवत पुराण व देवी शास्त्रों की मान्यता है कि इस दिन सत्यनारायण व भगवती सत्यई पूर्णिमा की पूजा और उपवास करने से दुर्लभ सिद्धियों की प्राप्ति अवश्य होती है। क्योंकि यह एकादशी परम दुर्लभ सिद्धियों की दाता मानी गयी है इसलिए इसका नाम परमा एकादशी है।
सामान्य विधि:-
प्रातः स्नान आदि से निवर्त होकर अपने पूजाघर में अखण्ड ज्योत जला दें और अपने गुरु और इष्ट मन्त्र का अधिक से अधिक जप अल्पाहार या फलाहार करते हुए करें और आज के दिन जो बने अधिक से अधिक अपना अन्नदान-धनदान- सेवादान गरीबो ओर गुरु स्थान पर करें या भेजें।शाम को आरती चालीसा से व्रत का समापन करें।रेहीक्रियायोगी को अपनी रेहीक्रियायोग करने ही प्रयाप्त है,वह सर्वतारक सर्वसिद्धिदायक है।
आज के दिन विशेष शुभकार्य सम्प्पन हुआ:-
ओर साथ ही आज के 13 अक्टूबर 2020 के महापवित्र परमा एकादशी दिवस पर सिद्धावतार परमावतार महाशक्ति भगवती श्रीमद्ध सत्यई पूर्णिमाँ देवी सत्य ॐ सिद्धाश्रम से उनके भक्त सौरभ त्यागी द्धारा अपने गांव करीरा शिकारपुर नवमन्दिर श्रीभगपीठ बुलन्दशहर में क्वार की प्रथम नवरात्रि में पधारने ओर वहां से अनन्त भक्तो का कल्याण करने को प्रस्थान किया।
ॐ भगवती पूर्णिमायै नमः
शास्त्र कहते है कि:-
!!आज की एकादशी को किया दान!!
!!करें अनन्तजन्मों तक सर्वकल्याण!!
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org