कोरोना काल के संघर्ष पूर्ण समय मे जहाँ सरकार नियमो के अनुसार, सभी स्थान जहाँ भीड़ एकत्र हो सकती है, सरकार द्वारा बन्द कराई गई जैसे सिनेमाघर, मेट्रो, मॉल्स आदि।
सिनेमाघरों में ऐसा नही है कि सिर्फ फ़िल्म प्रेमियों को इससे परेशानी हई है अपितु वहां काम करने वाले केंटीन, गिफ्ट स्टोर, तथा उनके बाहर खड़े होने वाले छोटे- छोटे स्टालों के लोगो के भी बहुत नुकसान हुआ है।
सिनेमा के मैनेजर ने बोला कि फिल्मो की शुरुआत उसी रूप से होगी बस दर्शक मास्क का उपयोग जरूर करें और उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य का पूरा रखा जाएगा, सैनिटाइजर व अन्य सुविधाएं रखी जाए ताकि दर्शक मनोरंजन का पूरा लाभ ले पाएं।
सिनेमाघरों में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा हर शो के खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइजर किया जाएगा।
दर्शको का सबसे पहले तापमान की जाँच की जाएगी उसके पश्चात ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और प्रत्येक स्थान पर गार्ड्स और सेवा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।