बाहुबली जैसी चर्चित और सुप्रिसिद्ध फ़िल्म में अहम भूमिका निभाने वाले प्रभास की फ़िल्म “आदिपुरुष” पिछले दिनों काफी सुर्खियों में था। इस फ़िल्म की कहानी रामायण के ऊपर है जिसमें प्रभास भगवान राम की भूमिका अदा कर रहे है साथ ही साथ बॉलीवुड के अनुभवी व प्रतिभावान एक्टर ‘अजय देवगन’ भगवान शिव की भूमिका निभा रहे है, वहीं दूसरी ओर लंकेश रावण की भूमिका सैफ़ अली खान अदा कर रहे है।
अजय देवगन व सैफ अली खान की जुगलबंदी को कई बार पर्दे पर पसन्द किया जाएगा, इस बार भी दर्शक इस केमेस्ट्री के लिए उत्साहित हैं।
प्रभास ने बताया कि इस फ़िल्म शूटिंग 2021 तक शुरू हो जाएगी और 2022 तक रिलीज की जाएगी अभी फ़िल्म की हिरोइन को अप्पोइंट करना बाकी है।