बनासकांठा से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एसीबी को बड़ी सफलता मिली है।
दियोदर इन्चार्ज PSI राठवा को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि सिहोरी पुलिस में रेगुलर पोस्टिंग में थे पीएसआई राठवा
👉 यह भी देखें 👇
राठवा पर 1लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरओ0 था। जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। यह बड़ी कार्रवाई बनासकांठा एसीबी ने की है।
रिपोर्ट : नीरज बोराणा, बनासकांठा ब्यूरो, खबर 24 एक्सप्रेस
Follow us :