Home/Breaking News/हनुमानगढ़ में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, तल्ख गर्मी से आमजन को राहत, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, शहर के कई इलाकों में जलभराव की ख़बरें, तो मंडी में गेंहू हुआ गीला
हनुमानगढ़ में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, तल्ख गर्मी से आमजन को राहत, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, शहर के कई इलाकों में जलभराव की ख़बरें, तो मंडी में गेंहू हुआ गीला
बारिश होने से तपती गर्मी से कुछ राहत तो जरूर मिली लेकिन किसानों के चहरे पर चिंता की लकीरें खिच गयीं। अनाज मंडियों में गेहूं खुले में रखा हुआ है तेज़ बारिश की मार सबसे ज्यादा यहीं मंडी में पड़ी।
मौसम के आगे किसान बेबस था। वहीं मंडी में अनाज को बारिश से बचाने के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नज़र नहीं आया, न तो मंडी में टीन शेड नज़र आई और न ही वहां तिरपाल थी जिससे किसानों की मेहनत को खराब होने से बचाया जा सके।