प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पहले भी भविष्यवाणी कर चुके सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज एक बार फिर से भविष्यवाणी कर रहे हैं।
सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज ने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले ही मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर भविष्यवाणी की थी जो सही रही। उन्होंने कहा था कि ‘नरेंद्र मोदी गुजरात से निकलकर सीधे दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे।’
इस बार फिर से सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज भविष्यवाणी कर रहे हैं। स्वामी जी के अनुसार 2019 एक बार फिर नरेंद्र मोदी के पक्ष में है। उनके सितारे बुलंदियों पर हैं। वो एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
बता दें कि स्वामी जी के पास हर वर्ग, जाति, धर्म के लोग आते हैं और उनसे अपने जीवन के बारे में पूंछते हैं। नेता भी बड़ी तादाद में स्वामी जी के पास आते हैं और अपनी किस्मत के बारे में जानते हैं। स्वामी जी की आजतक जितनी भी भविष्यवाणियां रही हैं वो 100 प्रतिशत सही रही हैं।
लोकसभा चुनावों की तारिखों की घोषणा होते ही स्वामी जी के भक्तों में जिज्ञासावश देश के अगले प्रधानमंत्री के बारे में पूंछा तो सद्गुरु स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज ने बड़ी ही सहजता से जबाव देते हुए कहा कि “2019 भी मोदी के पक्ष में है, नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे।” मोदी अपने दम पर कम से कम 300 सीटें जीतेंगे, और बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ 345 सीट जीतेगी
स्वामी जी से भक्तों के सवाल थे कि गुरु जी क्या देश मे स्थिर सरकार आएगी? इस बार कौन प्रधानमंत्री बनेगा?
भक्तों ने स्वामी जी से जिद्द की कि आप वर्षों से आज तक सामाजिक से लेकर राजनीतिक और व्यक्तिगत भविष्यवाणी करते आये हैं और वे सच निकली हैं। तब आप इस विषय में भी हमें जानकारी दें।
स्वामी जी ने बोला, “भई इस सब मे नहीं पड़ता, मैं केवल समाज कल्याण के हित मे प्रार्थना ध्यान करता हूं, तब जो कुछ दिखता है, बताता हूं, अगर फिर भी इस सम्बंध में कुछ दिखा तो आपको बताता हूँ।
तब दैनिक ध्यान समाधि में प्रातः को स्वामी जी ने अपने ध्यान में मोदी जी को अपने कमरे में अपने साथ दो सेक्रेटरी के साथ अनेको फाइल लेकर आते हुए देखा और स्वामी जी से कहा कि आप भोजन करें, मैं जरा अपना कार्य करके आता हूं। पर इन्हें देख मुझे ऐसी भी अनुभूति हुई कि- इनके साथ आगे आने वाले सत्ता के मध्य के समय मे अचानक कोई शारारिक संकट आएगा। ये सब देखते और कहते हुए कि ठीक है, तुम अपना कार्य करो।
मैं वहाँ से प्रसन्नता के साथ बाहर खाना खा कर परिचितों से बात करता घूम रहा हूं। तभी राहुल गांधी, सोनियां गांधी और प्रियंका गांधी तथा उनके साथ एक लंबा सा व्यक्ति भी मेरे पास आशीर्वाद लेने को आया है। मैंने राहुल और सोनियां गांधी को आशीर्वाद दिया तो मेरा हाथ उनके सिर से कुछ ऊपर हो रुक गया और मेरे मुख से निकला अभी तुम रुको और प्रियंका गांधी को आशीर्वाद मिला, कि तेरा भला हो।
ये दिव्य दर्शन इस बात को प्रत्यक्ष बता रहा है कि- नरेंद्र मोदी ही पुनः दोबारा से अपना कार्यभाल सम्भालेंगे। और वैसे भी इनकी जन्मतिथि 17 तारीख है और ये 17 वीं लोकसभा के चुनाव है। 17 संख्या शनिदेव की है और मोदी जी पर शनि की साढ़े साती का भी प्रभाव है। शनिदेव की कृपा से इन्हें पुनः राजयोग की प्राप्ति होगी।
सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र जी महाराज
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
www.satysameemission.org