खबर महाराष्ट्र के भंडारा जिले से है जहां पर अवैध खनन का काम जोरों से चल रहा है।
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में वैनगंगा नदी से अवैध रूप से रेती खनन का कारोबार जोरों से चल रहा है।
देखने वाली बात यह है कि, धडल्ले से चल रहे इस अवैध रेती उत्खनन का कारोबार जिम्मेदार अधिकारियो की नाक के नीचे हो रहा है।
प्रशासन की खामोशी सवाल पैदा करती है। स्थानीय लोग माफियाओं और आलाधिकारियों के बीच सांठगांठ का आरोप लगा रहे हैं।
नदी से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रेत निकाला जा रहा है लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।
रेत माफिया सरेआम नदी से उत्खनन करके रेत नागपूर के बाजारों मे सप्लाई कर रहे हैं।
इतना ही नहीं इस अवैध कारोबार में लिप्त माफियाओं के गुर्गे नदी किनारे रेती डम्पिंग करते है…. गामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
नीचे से लेकर ऊपर तक सभी के पास हिस्सा चला जाता है जिस वजह से माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।
ग्रामीणों में मे काफी रोष है लेकिन कानुन की धज्जियां आंखों के सामने उड़ रही हैं। जिसमे जनप्रतिनिधी से लेकर प्रशासन के अधिकारी सम्मिलित है जिसका खामियाजा आम नागरिक और ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
भंडारा से जितेंद्र पटले और श्याम बँगरे की रिपोर्ट देखें