आपने नेताओं, सांसद, विधायक को आपस में लड़ते खूब देखा होगा। पब्लिक और नेताओं की लड़ाई भी देखी होगी। लेकिन क्या कभी ऐसा देखा है कि एक सांसद अपनी ही पार्टी के विधायक को जूतों से पेल दे…. शब्दों के लिए क्षमा कीजिये लेकिन जब 2 माननीय ही सारी मर्यादाएं को तोड़ दें तो क्या होगा। अपने आपको भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रवादी मर्यादित और अनुशासित पार्टी बताने वाली भाजपा के नेताओं का हाल देखिये… गंदी और घटिया गालियों की बौछार और जूतमपैजार, लड़ भी ऐसे रहे हैं जैसे गली के दो गुंडे आपस में लड़ रहे हों।
संतकबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच शिलापट्ट में नाम को लेकर जमकर मारपीट हुई. दरअसल बुधवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल आपस में भिड़ गए.
बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपने पैर से जूता निकाला और विधायक को मारने लगे. बगल में मौजूद धनघटा विधायक श्रीराम चौहान, यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन, डीएम रवीश कुमार गुप्ता और भी कई बड़े अधिकारी, स्थानीय नेता उस वक़्त वहीं पर मौजूद थे। सांसद और विधायक की कुत्ते बिल्ली की लड़ाई में मंत्री, डीएम व विधायक ने बीच बचाव कराया. लेकिन सांसद महोदय अपने ही विधायक पर जूतों की बौछार करते रहे।
वहीं भाजपा ने भी अपने सांसद और विधायकों की जूतमपैजार को गंभीरता से लेते हुए संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल के विधायक राकेश सिंह को लखनऊ तलब कर लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने दोनों नेताओं के व्यवहार को अशोभनीय एवं अमर्यादित बताया, उन्होंने कहा कि पार्टी इनके खिलाफ कड़े कदम उठाएगी।
भाजपा के दो नेताओं में हुए इस जूतमपैजार पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है. अखिलेश लिखते हैं ‘आज उप्र में विश्व की सबसे अनुशासित राजनीतिक पार्टी का दावा करनेवाली भाजपा के सांसद व विधायक जी के मध्य जूतों का सादर आदान-प्रदान हुआ. यह आगामी चुनावों में अपनी हार से आशंकित भाजपा की हताशा है. सच तो ये है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे हैं.’
वहां मौजूद कुछ चश्मदीदों के मुताबिक, शिलापट्ट में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी का नाम नहीं था, जिसको लेकर शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता निकाल लिया और बीजेपी विधायक की जमकर पिटाई कर दी।