श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज जीवन के बहुत से पहलू बताते हैं और उनमें सुधार के उपाय भी बताते हैं। स्वामी जी अपने तेज़ से आने वाले साल में राशियों के ऊपर प्रभाव को बता रहे हैं। स्वामी जी ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से पहले चार राशियों का भविष्यफल बता रहे हैं। इन चार राशियों पर नए साल में पड़ने वाले असर के बारे में बता रहे हैं, साथ ही कुछ उपाय भी बता रहे हैं जिससे नए साल को और शुभ बनाया जा सके।
जानिए किन चार राशियों के लिए बहुत ज्यादा शुभ रहेगा ये आने वाला नया वर्ष…
अब साल 2018 का अंतिम माह चल रहा है और नया साल 2019 प्रारंभ होने वाला है,यो भारतीय ज्योतिष के अनुसार नया साल मुख्यतया किन राशि के जातकों के जीवन में अधिकतर खुशियां लेकर आ रहा है,और किन राशियों के जातकों के लिए धनप्राप्ति के योग बन रहे हैं और कौन राशियाँ आने वाले नए साल 2019 में व्यापार में सफल होंगी, आइए जानते हैं,सहज उपाय सहित इसके बारे में………
वृष राशि :-
वृष राशि के जातकों के लिए ये नया साल 2019 बहुत कुछ उपलब्धियां लेकर आ रहा है, इस राशि के जातकों को नए साल में पार्टनरशिप परस्पर प्रेम सम्बन्ध बढ़ेंगे और कार्य क्षेत्र में हो या व्यापार में बहुत अच्छे स्तर का धनलाभ होगा, ये राशि वाले जिस काम में हाथ डालेंगे उसमें इन्हें अपेक्षा से अधिक लाभ प्राप्त होगा।प्रत्येक शुकवार को बेल को रोटी और गुड़ खाने को दे और पूर्णमासी को माता पूर्णिमां पर गुड़ से बनी मिठाई दीपक जलाकर चढ़ाये और परीक्षा समय अखण्ड दीप करें, तो बहुत कल्याण होगा।
कर्क राशि :-
कर्क राशि के जातक इस साल 2019 में यदि अपना कोई भी नया व्यापार प्रारंभ करते हैं तो ये उनके लिए नया साल लाभकारी रहेगा, इसके साथ ही इनके व्यवसायिक और सामाजिक तथा परिवारिक मान और सम्मान व वर्चस्व में आशाजनित वृद्धि होगी।प्रेम और ग्रहस्थ में विपरीतलिंगी से रोमान्टिक सुख की प्राप्ति होगी।यात्रा में सावधानी बरतें तो यात्रा शुभ बनेगी।सोमवार के दिन अपने इष्टदेव या देवी पर दीप जलाये और सफेद मीठे का प्रसाद चढ़ाये और प्रत्येक पूर्णिमासी को पूर्णिमां माता पर नवीन श्वेत वस्त्र या चुनरी और घी का दान करें और खीर का प्रसाद भक्तों में बांटे तो सर्व मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
कन्या राशि :-
कन्या राशि के जातकों को आने वाला नए साल 2019 में पूर्व की अपेक्षा कारोबार में अधिक लाभ होगा, घर परिवार और व्यक्तिगत प्रेम में भी सुखद, शांति तथा आनंद का माहौल रहेगा, जिससे मन में अच्छी प्रसन्नता रहेगी। वहीं जो जातक अपने जीवन में किसी नए सदस्य या साथी के आने का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए भी ये नया साल बहुत ही भाग्यशाली साबित हो सकता है।अचानक प्रगति के समाचार मिलेंगे।किसी कन्या को शुक्लपक्ष के किसी भी बुधवार के दिन नए वस्त्र दान करें और दक्षिणा देते रहे।पूर्णिमां माता पर बुधवार और पूर्णमासी को नवीन वस्त्र व् गेंदे के पुष्प की माला धुप दीप के साथ चढ़ाकर आये,तो बड़ा कल्याण होगा।
धनु राशि :-
इस साल 2019 में व्यवसायिक धन लाभ के साथ ही परिवारिक और व्यक्तिगत प्यार के सन्दर्भ में भी धनु राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा परिणाम रहेगा। इस राशि के जातकों को अपने जीवन साथी का और प्रेमिक साथी का पूरा पूरा सहयोग मिलेगा,पार्टनरशिप में भी सहयोगी का पूरा सहयोग मिलने से आपके बिगड़े काम बनेंगे।नई भागीदारी,रिश्ते या खरीददारी को शुभ वर्ष है।धनु राशि के जातको को गुरुवार को अवश्य अपने गुरुदेव के लिए जप और दान और सेवा के विषय में कोई विशेष कार्य करना चाहिए,तो लाभ अंन्तगुणा प्राप्त होगा।लाल गाय या बिजार को गुड़ और चारा खिलाये।गुरुवार और प्रत्येक पूर्णमासी के दिन पूर्णिमां माता पर तिल के बने लड्डू दीपक जलाकर,दो गुलाब चढ़ाकर आये, तो अनेक रुके कार्य सिद्ध होंगे।
जय पूर्णिमां माता की जय
श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येंद्र जी महाराज
जय सत्य ॐ सिद्धाय नमः
www.satyasmeemission.org