श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज जीवन को वो सीख देते हैं, ऐसी-ऐसी बातों को बताते हैं जो शायद ही आपने कहीं देखी सुनी हों। सबसे बड़ी बात जो भी स्वामी जी बताते हैं उनका एक वैज्ञानिक आधार होता है।
आज स्वामी जी मोबाइल के शुभ अंकों के बारे में बता रहे हैं कि कैसे मोबाइल के शुभ अंक आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं?
तो अंक ज्योतिष से जाने कि कैसे मोबाइल के शुभ अंक जीवन में ला सकते हैं बदलाव : –
मुख्य तौर पर तो आज स्वामी जी भाग्यशाली मोबाइल नंबर के बारे में बता रहे हैं। पर और भी उसी प्रकार से आप अपने लिए वाहन या मकान या व्यवसायिक कार्यक्षेत्र,फार्म भरने की तिथि,बैठने की सीट और विशेष यात्रा का दिन,महीने आदि चुनने का बहुत ही सहज और आसान तरीका। जो आपको संछिप्त में स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी इस लेख के माध्यम से बता रहे है कि – अंक ज्योतिष के अनुसार कैसे चुना जा सकता है अपने मोबाइल का लकी नंबर:-
मनुष्य के इस भौतिक जीवन में भाग्य का साथ मिलना बहुत आवश्यक है। क्योंकि यदि भाग्य साथ नहीं है तो, कितनी भी मेहनत कर ली जाए, उसका मन चाहा परिणाम प्राप्त नहीं हो सकता है ।यो ही आज मैं मनुष्य के भाग्य का अंकविज्ञान के माध्यम से भाग्य अंक के महत्त्व को बता रहा हूँ की- जिस प्रकार हमारे नाम का हमारे सारे जीवन में महत्व होता है।ठीक उसी प्रकार जीवन में अंकों का भी महत्व होता है।और हमारे आज के दैनिक जीवन में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में हमारे उपयोग के लिए एक कोड और उसके नम्बर की आवश्यकता होती है। इसलिए ज़रूरी है कि आपका मोबाइल नंबर ऐसा नंबर हो, जो आपके जीवन के अंकों से मेल खाता होगा,तभी वो आपके लिए सभी प्रकार की व्यापारिक और परिवारिक आदि सुचना के लिए भाग्यशाली और शुभ सिद्ध होगा।
इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि- अंक ज्योतिष के द्वारा विभिन्न अंकों का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है और उनका आपके जीवन में क्या महत्व है, जिसके आधार पर आप अपना लकी मोबाइल नंबर जान सकते हैं।
कौन सा नंबर मेरे लिए भाग्यशाली होगा:-
आप जब भी मोबाइल कनेक्शन लेते हैं तो, नंबर लेते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि- मोबाइल का नंबर जिन-जिन अंकों से मिलकर बना है। उनका आपके जीवन पर कैसा शुभ अशुभ प्रभाव पड़ता है। इसके लिए आपको अपनी जन्मतिथि के अनुसार, अपने मूलांक और भाग्यांक से मिलता हुआ अथवा उनके लिए शुभ और भाग्यशाली अंक का मोबाइल नंबर उपयोग करना चाहिए।
ये मूलांक और भाग्यांक क्या हैं?
अपने लकी मोबाइल नंबर के बारे में जानने से पहले हमारे लिए जानना आवश्यक है कि- मूलांक और भाग्यांक क्या है? इसको हम एक उदाहरण के द्वारा सरलता से समझ सकते हैं:-
किसी की व्यक्ति के जन्मदिन की तारीख के अंकों का योग “मूलांक” यानि मुख्य अंक होता है और पूरी जन्म तिथि के अंकों का योग “भाग्यांक” कहलाता है। कुल योग को तब तक जोड़ते जाते हैं जब तक कि-उसका उत्तर 1अंक से 9 अंक तक के बीच में ना आ जाए।क्योकि अंक ज्योतिष में 9 ग्रह के 9 अंक होते है।
उदाहरण के लिए यदि किसी की जन्म तिथि 27 अप्रैल 1965 है तो:-
उसका मूलांक होगा-27 यानि-2+7 = 9 और
उसका भाग्यांक होगा-27-4-1965 को पूरा जोड़ो-यानि- 2+7+4+1+9+6+5 =25 = 2+5 = 7
अर्थात 27 अप्रैल 1965 को जन्मे हुए व्यक्ति का मूलांक 9 और भाग्यांक 7 होगा। क्योंकि यहां भाग्य अंक यानि भाग्य का अंक 7 है।अतः व्यक्ति के जीवन में 7 अंक बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसी से उसके भाग्य की उन्नति होगी।7 अंक केतु ग्रह का अंक है। उसके भाग्य पर केतु का सदा प्रभाव रहेगा और जब भी केतु की महादशा आएगी।इसका भाग्य में शुभ या अशुभ बड़ा परिवतर्न होगा।
1अंक सूर्य का,2 अंक चंद्रमा का,3 अंक गुरु का,4 अंक राहु का,5 अंक बुध का,6 अंक शुक्र का,7 अंक केतु का,8 अंक शनि का,9 अंक मंगल ग्रह का होता है।
अब कैसे जानेगें, अपना लकी मोबाइल नंबर:-
ऊपर दिए तरीके से,अब जिस प्रकार आपने अपना भाग्य अंक ज्ञात किया है। उसी प्रकार अपने मोबाइल के अंकों के योग को भीं,आप तब तक जोड़ते जाएं, जब तक की उसका कुल अंक 1 से 9 अंक के बीच में ना प्राप्त हो जाए।
जैसे- यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर 9412229590 है तो इस मोबाइल नंबर के अंकों का कुल योग होगा 9+4+1+2+2+2+9+5+9+0= = 3+5 =7
अर्थात इस मोबाइल नंबर का योगांक अथवा भाग्य अंक या शुभांक 7 हुआ। वैसे तो 7 अंक आध्यत्मिक और मोक्षकारक माना जाता है। लेकिन विशेष रूप से यह अंक उन लोगों के लिए अधिक शुभ होगा जिनका भाग्यांक
7 हो अथवा 7 से मित्रता रखने वाला हो।यो दोनों का जोड़ 7+7=14-1+4=5 और 5 अंक बुध का अंक है जो बुद्धि और व्यापारिकता और अनेक प्रकार और स्रोतों से आय का साधन बनाता है और सभी से मित्रता और ज्योतिषीय ज्ञान आदि का कारक ग्रह अंक है।यो 7 केतु के लिए बुध 5 अति शुभ है।
अपना मोबाइल नंबर लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें:-
जब भी आप अपने लिए कोई नया मोबाइल कनेक्शन लेने जाएं तो, कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें जैसे कि- मोबाइल के अंक यदि आरोही अर्थात बढ़ते हुए क्रम में होंगे। तो आप के जीवन में उन्नति प्राप्त होगी। इसके विपरीत यदि मोबाइल के अंक अवरोही अर्थात घटते हुए क्रम में होंगे तो जीवन में परेशानियां और कष्ट आ सकते हैं।यानि जेसे-9812345678 है तो शुभ है और यदि 9876543210 है तो अशुभ होते है।यो ऐसा नम्बर नहीं ले।
यदि आपके मोबाइल में 4 राहु या 8 शनि का अंक बार बार आता है तो यह अशुभ यानि अनलकी नंबर होता है।अपवाद को छोड़कर क्योकि हजारों में किसी को ये नम्बर शुभ होते है। इसके कारण आपके जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं और आपको विभिन्न प्रकार की समस्याओं और आलोचनाओं का शिकार होना पड़ सकता है। वेसे तो 4 और 8 जन्म अंक या भाग्य अंक वालों के लिए यह शुभ होता है। इसके विपरीत यदि आपके मोबाइल में 9 का अंक आता है तो यह अत्यधिक शुभ अंक होता है। इसके कारण आपके ज्ञान में वृद्धि होती है तथा आपको पसंद से प्राप्त होती है। आप धनवान बनते हैं और आपका भाग्य आपका साथ देता है।पर ये 9 अंक 4 और 8 वाले के लिए अशुभ सिद्ध हो सकता है।क्योकि 9 मंगल-4 राहु और 8 शनि पर भारी होता है। इसलिए मोबाइल लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके मोबाइल नंबर की संख्या में 8 का अंक कम से कम हो और 1 या 3 या 5 या 6 और 9 का अंक अधिक से अधिक।
अब भाग्यांक से जानें अपना भाग्य यानि लकी मोबाइल नंबर:-
जैसा की मेने अभी ऊपर बताया था कि-आप कैसे अपना भाग्यांक जान सकते हैं। अब आपको बताऊंगा कि- आपको अपने भाग्य अंक के अनुसार कौन-कौन से योगांक यानि शुभांक वाला मोबाइल नंबर लेना चाहिए और कौन सा अंक का नहीं लेना चाहिए। इसके साथ ही आप नीचे दिए गए विवरण से यह भी जान सकते हैं कि-आपको अपना मोबाइल किस तिथि को और किस दिन लेना अधिक शुभ रहेगा और किस दिन नहीं होगा:-
यदि आपका भाग्यांक 1 है तो, आपके लिए-
शुभ महीने जनवरी, मार्च, मई, जुलाई और अक्टूबर हैं।
शुभ दिन रविवार और गुरूवार है और
शुभ तारीखें 1, 10, 19 और 28 हैं।
आपके लिए अशुभ महीने ये है- फरवरी और नवंबर।और
अशुभ दिन सोमवार और शनिवार है। तथा
अशुभ तारीखें 2, 9, 11 और 13 हैं।
यदि आपका भाग्यांक 2 है तो आपके लिए ये-
शुभ महीने फरवरी, अप्रैल, अगस्त और नवंबर है।और
शुभ दिन तथा सोमवार और बुधवार है।और
शुभ तारीखें 2, 4, 8, 11, 16, 20 हैं।
आपके लिए अशुभ महीने जनवरी, मई, और जून है।और
अशुभ दिन गुरूवार और शनिवार है तथा
अशुभ तारीखें 1, 3, 7 हैं।
यदि आपका भाग्यांक 3 है तो आपके लिए ये
शुभ महीने मार्च, मई, जुलाई, जून, सितंबर और दिसंबर है और
शुभ दिन मंगलवार और शुक्रवार है। तथा
शुभ तारीखें 3, 6, 9, 12, 15,18,23,24,27 हैं।
आपके लिए अशुभ महीने जनवरी, फरवरी है और
अशुभ दिन सोमवार और शनिवार है।तथा
अशुभ तारीखें 1, 8, 14,17,23 हैं।
यदि आपका भाग्यांक 4 है तो आपके लिए ये-
शुभ महीने फरवरी, अप्रैल और अगस्त है और
शुभ दिन सोमवार और बुधवार है। तथा
शुभ तारीखें 2, 4, 8, 13, 16,23 हैं।
आपके लिए अशुभ महीने जनवरी, मार्च, सितंबर है।और
अशुभ दिन मंगलवार और शुक्रवार है।तथा
अशुभ तारीखें 1, 15, 21,30 हैं।
यदि आपका भाग्यांक 5 है तो आपके लिए ये-
शुभ महीने जनवरी, मार्च, मई और जुलाई है।और
शुभ दिन बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार है। तथा
शुभ तारीखें 5, 10, 14, 19,28 हैं।
आपके लिए अशुभ महीने अगस्त, सितंबर है।और
अशुभ दिन सोमवार और मंगलवार है। तथा
अशुभ तारीखें 1,11, 18,19,27 हैं।
यदि आपका भाग्यांक 6 है तो आपके लिए ये-
शुभ महीने जून और सितंबर है।और
शुभ दिन मंगलवार और शुक्रवार है। तथा
शुभ तारीखें 6, 9, 15, 18,24,27 हैं।
आपके लिए अशुभ महीने जनवरी, मार्च और मई है।और
अशुभ दिन सोमवार और बुधवार है। तथा
अशुभ तारीखें 1, 2, 5,14 हैं।
यदि आपका भाग्यांक 7 है तो आपके लिए ये-
शुभ महीने मार्च,जुलाई और दिसंबर है।और
शुभ दिन बुधवार और शनिवार है। तथा
शुभ तारीखें 1, 7, 8, 11,20 हैं।
आपके लिए अशुभ महीने फरवरी, सितंबर और नवंबर है।तथा
अशुभ दिन गुरूवार और शुक्रवार है। तथा
अशुभ तारीखें 5, 15, 25,26 हैं।
यदि आपका भाग्यांक 8 है तो आपके लिए ये-
शुभ महीने जनवरी, फरवरी, अप्रैल और अगस्त है।और
शुभ दिन सोमवार और बुधवार है। तथा
शुभ तारीखें 4, 8, 16, 17, 26 हैं।
आपके लिए अशुभ महीने मार्च, सितंबर है।तथा
अशुभ दिन शुक्रवार, शनिवार है। तथा
अशुभ तारीखें 1, 3, 11,22 हैं।
यदि आपका भाग्यांक 9 है तो आपके लिए ये-
शुभ महीने मार्च, जून तथा सितंबर है और
शुभ दिन मंगलवार और शुक्रवार है। तथा
शुभ तारीखें-5, 9, 15, 18,24 हैं।
और अशुभ महीने जुलाई,अगस्त है।तथा
अशुभ दिन सोमवार,गुरूवार है। तथा
अशुभ तारीखें 1, 4, 21 हैं।
ठीक यही सब आपके व्यवसायिक या नोकरी या कार्यक्षेत्र के अनुसार लकी नंबर का चयन भी होगा और करें।
यदि आप अपने नोकरी या व्यवसायिक या कार्य क्षेत्र के अनुसार भी लकी नंबर का चुनाव करना चाहते हैं तो- नीचे दिए हुए विवरण को जरा ध्यान से पढ़ें। और जानें कि- किस व्यवसाय आदि के लिए कौन सा अंक आपका लकी नंबर होगा:-
यदि आप प्रशासनिक अधिकारी अथवा राजनेता हैं। तो आपके लिए लकी नंबर होगा 1, 2, 3 तथा 9 और अनलकी नंबर होगा 6 और 8।।
यदि आप टीवी या मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं अथवा कैसे भी सेल्समैन हैं या किसी भी सर्विस इंडस्ट्री से जुड़े हैं तो- आपके लिए लकी नंबर होंगे-1,2,,5 तथा अनलकी नंबर होंगे 4 और 7…
यदि आप किसी भी प्रकार की शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित है। अथवा किसी धार्मिक कार्य अथवा समाज सेवा में लगे हैं तो- आपके लिए भाग्य यानि लकी नंबर होंगे 3,6,9 तथा अनलकी नंबर होंगे 2,5,7…
यदि आप बिचौलिया यानि मीडिएटर यानि मध्यस्थता का कार्य करते हैं अथवा सरकारी विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं अथवा बीमा या कमीशन एजेंट हैं तो-आपके लिए लकी नंबर होंगे- 4,5,6 और अनलकी नंबर होंगे 1,2,3
यदि आप ऐसे व्यापारी हैं, जो किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थों का क्रय या विक्रय का कार्य करते हैं अथवा किसी स्थान पर आप क्लर्क यानि लिपिक हैं तो- आपके लिए लकी नंबर होगा1,5,6 और अनलकी नंबर होगा 2…
यदि आप फ़िल्मी या रँगमंच में अभिनय के क्षेत्र से जुड़े हैं। अथवा सुनार या जौहरी हैं अथवा ढाबे से होटल तक का व्यवसाय का कार्य करते हैं तो- आपके लिए लकी नंबर होंगे 5,6,8 तथा अनलकी नंबर होंगे 1,2…
यदि आप किसी भी प्रकार के सरकारी विभाग में तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं अथवा आप किसी भी लाइन के मैकेनिक हैं तो- आपके लिए लकी नंबर होंगे- 7,9 तथा अनलकी नंबर वन 5,6…
यदि आप पशुओं का व्यापार करते हैं अतः पशु पालते और बेकते हैं या वकालत या तर्कशास्त्री हैं अथवा ठेकेदारी का कार्य करते हैं तो- आपके लिए लकी नंबर होंगे 5,6,8 तथा अनलकी नंबर होंगे 1,2,9…
यदि आप किसी TV चैनल में एडिटर या एंकर का कार्य करते हैं अथवा सरकारी या गैरसरकारी सुरक्षा एजेंसियों में हैं या फिर डाक्टरी और चिकित्सा या दवा विक्रेता क्षेत्र से जुड़े हैं तो- आपके लिए लकी नंबर होंगे- 9,7 तथा अनलकी नंबर होंगे 5,6….
इस प्रकार से आप जरा सा समझ कर इस दिये अंक शास्त्र के द्वारा अपना लकी मोबाइल नंबर जान सकते हैं और वाहन नम्बर या मकान नम्बर या कोई भी अंक नम्बर का विषय हो, उस नंबर को प्राप्त करने के बाद अपने जीवन में सफलता में उन्नति के सभी द्वार खोल मनचाही सुख की प्राप्ति सकते हैं।
इस लेख को अधिक से अधिक अपने मित्रों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को भेजें, पूण्य के भागीदार बनें।”
अगर आप अपने जीवन में कोई कमी महसूस कर रहे हैं घर में सुख-शांति नहीं मिल रही है? वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मची हुई है? पढ़ाई में ध्यान नहीं लग रहा है? कोई आपके ऊपर तंत्र मंत्र कर रहा है? आपका परिवार खुश नहीं है? धन व्यर्थ के कार्यों में खर्च हो रहा है? घर में बीमारी का वास हो रहा है? पूजा पाठ में मन नहीं लग रहा है?
अगर आप इस तरह की कोई भी समस्या अपने जीवन में महसूस कर रहे हैं तो एक बार श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज के पास जाएं और आपकी समस्या क्षण भर में खत्म हो जाएगी।
माता पूर्णिमाँ देवी की चमत्कारी प्रतिमा या बीज मंत्र मंगाने के लिए, श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज से जुड़ने के लिए या किसी प्रकार की सलाह के लिए संपर्क करें +918923316611
ज्ञान लाभ के लिए श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज के यूटीयूब
https://www.youtube.com/channel/UCOKliI3Eh_7RF1LPpzg7ghA से तुरंत जुड़े
******
श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येंद्र जी महाराज
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः