बता दें कि अगस्त महीने में दोस्तों के बीच फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने का ट्रेंड काफी ज्यादा है। और भारत में भी लोग एक दूसरे को इस दिन की बधाइयां देते हैं, दोस्ती को सेलिब्रेट करते हैं और एक दूसरे से प्रॉमिस भी करते हैं।
ऐसे में बॉलीवुड भी कहाँ पीछे रहने वाला है। इस मौके पर लगभग सभी सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने फैन्स को इस दिन की बधाइयाँ देते हैं और उनका धन्यवाद भी करते हैं।
तो इस मौके पर बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना, जिनकी अदाओं के लाखों दीवाने हैं, इनके फैंस की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। इनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर वीडियो के लाखों में व्यूज आते हैं, इनके पिक्स पर हजारों लाइक्स कमैंट्स आते हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं खूबसूरत स्माइल वाली मल्लिका-ए-हुस्न “वैशाली भाऊरजार (Vaishali Bhaoorjar)” की। वैशाली यूँ तो अपनी खूबसूरती, अपनी खूबसूरत स्माइल और अपनी खूबसूरत अदाओं के लिए जानी जाती हैं।
वैशाली ने आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपने सभी चाहने वालों के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीर के साथ एक पोस्ट डाला है। आप नीचे दिए लिंक में वह पोस्ट देख सकते हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है कि “जीवन दोस्तों के साथ बेहतर है।”
इसके अलावा उन्होंने ख़बर 24 एक्सप्रेस से खास बातचीत करते हुए कहा कि वे इस “फ्रेंडशिप डे” पर अपने फैन्स और अपने सभी दोस्तों का दिल से धन्यवाद देना चाहती हैं। वैशाली कहती हैं कि वो आज जो कुछ भी हैं अपने परिवार, फैन्स और दोस्तों की दुआओं की वजह से ही हैं।
इंस्टाग्राम पर अपलोड वैशाली का वीडियो :-
उन्होंने कहा कि उनके फैंस का प्यार और साथ यूँ ही बना रहे।
वैशाली का कहना है कि वो रायपुर शहर से अपने रास्ते पर अकेली निकली थीं लेकिन उनके दोस्तों का, उनके फैंस का जिस तरह उन्हें प्यार मिला और साथ मिला… इसे वो कभी नहीं भुला सकती हैं।
वैशाली ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से अपने सभी फैन्स को उनके साथ के लिए शुक्रिया बोलना चाहती हैं। उनका मानना है कि दोस्त, फैन्स ही सच्चे साथी होते हैं जो सुख दुःख में हमेशा साथ खड़े नजर आते हैं और इनको देखकर मन में एक स्फूर्ति सी आ जाती है।
वैशाली ने कुछ इस खास अंदाज में भी अपने फैन्स को बधाई दी।
उन्होंने कहा :
“दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।”
खैर जो भी हो, हम भी वैशाली को ख़बर 24 एक्सप्रेस की पूरी टीम की तरफ से और उनके फैंस की तरफ से वैशाली को ढेरों बधाइयाँ देते हैं और साथ हम ईश्वर से यही कामना करते है कि वैशाली ऐसे ही अपना और अपने परिवार का नाम आगे बढाती रहें, अपने फैंस के एंटरटेनमेंट करती रहें और इनके फैन्स की सँख्या में दिनोदिन इज़ाफ़ा होता रहे।
वैशाली हम सब आपके लिए दुआ करते हैं कि आप अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ें, आपके सारे सपने हक़ीक़त बनें, आपके सफर की सारी कठिनाइयाँ पल भर में दूर हों। आप बड़ी से बड़ी फ़िल्में करें। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आपको आपके सफलतम जीवन की शुभकामनायें भी देते हैं।
*****
ख़बर 24 एक्सप्रेस
Entertainment Desk, Bollywood News
Very well written Khabar 24 Express, you are doing Excellent promotion, well done Vaishali, keep it up
Now you have taken the place and that space 👍
Tumhara space le liya kya jee 😉😁😂
Tujhme rab dikhata hai
Yara me kya karu
Waah jee waah, aap to sch ki beauty ho, hot bhi ho sexy bhi ho
Kabhi barsa karti thi jo haste hum pae bhi
Aaj wo barish kahi or ho rahi hai
Yar tum ladki ishk karne layak ho, karke dekho maja aa jaiega
Aapko dekhkar maja aa gaye kya mast sexy hot dikhti ho aap Vaishali jee mast ho aap to hame aise hi darshan deti raho
Bohot sundar jabab nhi apka sundar ho achi walee
Kya hot celebrity hai dekhte raho bus dekhte raho khabar 24 express maja aa gaya aap bus aise hi jalwe dikhwate raho
Beautiful hot sexy, you are real entertainment entertainment entertainment keep it up😁😁
Khuda ne badi fursat se taiyar kiya hai aapko, kaha chipi thi itne dino se sweetheart
Happy Friendship day dear beautiful friend
You are good Friend thank you my lovely friend
Hi dear you are so beautiful, I am your big fan I always follow you I seen you at fb too, you are our inspiration, thank you, now I am trying to be like you
Ladko ka toh din ban jata hoga 🤣🤣😂😂
Kia film mai aayee ho Maidam, aapko dekhkar wo film dekhna chahte hai, youtube par hai aapki video instagram par to dekh liya badi sexy lag rahi ho
You are very beautiful Vaishali Je
Aapko dekhkar to hum fisal gaye
Tumhare saamne aane se hum bahak gaye
Itne nadan nahi the hum, tumhe dekhkar
Hum apni samajhdari bhool gaye
Kya khoob lagti ho aap
Swarg ki agara samaan
Tumhe dekhkar hum
Tumhari chaht kar gaye
बहुत सही लिखा है। ईश्वर आपको खूब तरक्की दे।
आप ऐसे ही आगे बढ़े आपकी सभी हसरते पूरी हो
*किसी रिश्ते में निखार, सिर्फ अच्छे समय में हाथ मिलाने से नही आता।*
*बल्कि नाजुक समय में हाथ थामने से आता है।*
*कुछ लोग “जिंदगी” होते हैं।*
*कुछ लोग “जिंदगी” में होते हैं।*
*कुछ लोगो से “जिंदगी” होती है।*
*पर*
*कुछ “लोग होते हैं” तो “जिंदगी” होती है।*
लेकिन आप जैसे जिंदगी में आ जाये तो जिंदगी बदल जाती है।