मुम्बई में एक पब में भीषण आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि कमला मिल्स कंपाउंड में भीषण आग लग जाने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा घायल हो गए हैं। मौजोज रेस्टोरेंट में ये लगी थी इस पब में फायर शो हुआ करता था। बताया जा रहा है कि रात में भी फायर शो हो रहा था।
कमला मिल्स मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित है जहां मीडिया इंडस्ट्री के कई बड़े चैनल्स के ऑफिस मौजूद हैं।
चश्मदीदों ने बताया कि इस हादसे में जिंदगियों का खाक होने की बड़ी वजह वहां मची भगदड़ थी। इस हादसे में मरने वाले 15 लोगों में से 12 महिलाएं हैं। बताया जा रहा है कि खुशबू नाम को एक महिला का जन्मदिन इस पब में मनाया जा रहा था।
सूत्रों के मुताबिक कमला मिल्स कंपाउंड के मालिक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ये जानने में जुट गई है कि आग लगने की असली वजह क्या थी? बताया जा रहा है कि कंपाउंड में स्थित पब में आग लगी और उसके बाद वो फैलती गई।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को लेकर ट्विटर पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने जांच के आदेश भी दे दिए हैं।
एक सच सामने आया है कि कमला मिल्स कंपाउंड में अवैध निर्माण की शिकायत बॉम्बे नगर निगम को पहले ही की थी, लेकिन बीएमसी ने इनकार करते हुए मामले को दबा दिया था।
घायलों के इलाज में लगे डॉ. राजेश डेरे ने पोस्टमाटर्म रिपोर्ट का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि सभी 14 लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।
आग का असर वहां स्थित मीडिया चैनल्स के दफ्तरों पर भी पड़ा है। टाइम्स नाउ, ईटी नाउ, मिरर नाउ चैनल्स का प्रसारण रुक गया। आग को लेकर कई खुलासे सामने आ रहे हैं, जिसमें ये माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।
आग इतनी तेजी से फैली की वहां मौजूद लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिल सका। पुलिस की जांच में पता चला है कि बिल्डिंग में फायर एक्जिट और इमरजेंसी गेट तक बंद थे वहीं आग से बचाव के लिए बिल्डिंग में कहीं भी अग्निशमन यंत्र मौजूद ही नहीं थे। आग के दौरान रेस्टोरेंट में फंसे लोग बचने के लिए वॉशरूम में छुप गए लेकिन फिर भी नहीं बच पाए।
***