Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / मेरठ में पुलिस ने जब्त किए 25 करोड़ के पुराने नोट, चार लोग गिरफ्तार, एक बिज़नेसमेन शक के घेरे में

मेरठ में पुलिस ने जब्त किए 25 करोड़ के पुराने नोट, चार लोग गिरफ्तार, एक बिज़नेसमेन शक के घेरे में

 

 

मेरठ पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 25 करोड़ के बन्द हो चुके पुराने नोट जब्त किये हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये किसी दलाल के जरिये नोट बदलवाने जा रहे थे।

“बता दें कि 31 दिसम्बर 2016 को पुराने नोट किसी भी तरह को लेन देन में खत्म हो चुके थे। इसके बाद अप्रेल 2017 तक सिर्फ एनआरआई ही अपने नोट बदलवा सकते थे।”

अब ऐसे में अभीतक इतनी बड़ी मात्रा में नोटों का मिलना कहीं न कहीं सवाल खड़े कर रहा है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को शॉप्रिक्स मॉल के सामने चार लोगों को पुराने नोटों के साथ दबोच लिया। वहीं एसएसपी मंजिल सैनी ने मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी क्राइम को मौके पर भेजा और कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। फिलहाल चारों आरोपियों को कमरे में बंद किया गया है। एसएसपी मंजिल सैनी भी मौके पर पहुंची।

थाना परतापुर क्षेत्र की एक कॉलोनी के पास शुक्रवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रोपर्टी डीलर संजीव मित्तल कंकरखेड़ा में डिफेंस 58 के नाम से प्रोजेक्ट बना रहे हैं। संजीव का दिल्ली रोड पर राजकमल एन्क्लेव में ऑफिस बना हुआ है। उनके ऑफिस में 25 करोड़ के पुराने 500 और 1000 के नोटों से बोरे भरे मिले।

 

“पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस प्रॉपर्टी डीलर संजीव के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर जांच कर रही है।”

जहाँ छापा मारा गया वह ऑफिस प्रॉपर्टी डीलर संजीव मित्तल का है, जो पुलिस का छापा पड़ते ही फरार हो गया। एसपी सिटी मान सिंह चौहान के मुताबिक दिल्ली के दिल्ली के एक व्यक्ति के जरिए कमीशन पर पुराने नोट बदलने का सौदा तय हुआ था। पुलिस पिछले आठ 10 दिन से इंटरसेक्शन सर्विलांस और अन्य माध्यम से इस पर नजर बनाए हुए थे। शुक्रवार दोपहर सटीक सूचना पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने दिल्ली रोड पर राजकमल एंक्लेव में मंदिर के सामने स्थित प्रॉपर्टी डीलर संजीव मित्तल के कार्यालय पर छापा मारा। ऑफिस के भीतर प्लास्टिक के 10 कट्टों में तकरीबन 25 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी रखी हुई थी। पुलिस ने सौदा कराने वाले दिल्ली के व्यक्ति सहित चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि नोटबंदी के बाद से अब तक की यह सबसे बड़ी रिकवरी है।

अभी हाल ही में चेन्नई में एक इमारत से भी 30 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम प्राप्त हुई थी। सूत्रों के मुताबिक उस रकम को भी बदलवाने के लिए ले जाया जाने वाला था लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मार दिया और रकम को अपने कब्जे में ले लिया। अब ये दूसरा मामला है जहां इतनी बड़ी रकम पकड़ी गई है। नोटबंदी के एक साल बाद भी पुराने नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है। जिसके बाद व्यवस्था पर सवाल उठने लाज़मी हैं।

 

***

 

ख़बर 24 एक्सप्रेस

Follow us :

Check Also

कथित Dog Lovers ने जयेश देसाई को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी

आजकल एनिमल लवर्स का ऐसा ट्रेंड चल गया है कि जरा कुछ हो जाये लोग …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp