Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / बिग बॉस के बाहर होते ही हिना खान ने सलमान को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया कि…

बिग बॉस के बाहर होते ही हिना खान ने सलमान को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया कि…

 

 

छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो बिग बॉस ऐसे विवादों में नहीं रहता है। इसमें शामिल होने वाले कलाकार इस शो को विवादित बनाते हैं। टीआरपी पाने के चक्कर में खुद शो ऐसी हरकतें करवाता है जिससे कि शो न्यूज़ में बना रहे और लोग इसको देखें पसंद करें।

शो में शामिल होने वाले प्रतियोगी भी शो से बाहर आते ही अपनी भड़ास निकालना शुरू कर देते हैं।
इसी कड़ी में टीवी की प्यारी बहू अक्षरा उर्फ हिना खान भी शामिल हो गयी। उन्होंने घर से बाहर जाते ही सलमान खान पर कुछ ऐसा बोल दिया कि वो ट्रोल हो गईं। अब हिना घर के अंदर और बाहर विलन बन चुकी हैं। साक्षी के लुक्स पर कॉमेन्ट करने और गौहर खान को फैन्स के मामले में अपने से कमतर बताने के बाद अब हिना खान ने शो के होस्ट सलमान खान के बारे में भी टिप्पणियां की हैं।

एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हिना खान आकाश, पुनीश, बंदगी और अर्शी को बता रही हैं कि सलमान खान के 5 से 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हिना कहती हैं कि सनी लियोनी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।

हिना खान यहीं नहीं रुकतीं, वह आगे कहती हैं, ‘ज्यादातर लोगों के फॉलोवर्स पेड होते हैं और यह तब पता चलता है जब उनके विडियो में बहुत कम व्यूज आते हैं।’ वह कहती हैं, ‘मेरे एक विडियो चैट पर 80 हजार से कम कॉमेन्ट नहीं होते।’ बता दें कि सलमान के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply