Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / स्वच्छता अभियान को धता बताते भाजपा के ये विधायक.. जगदीश जी तेली की रिपोर्ट

स्वच्छता अभियान को धता बताते भाजपा के ये विधायक.. जगदीश जी तेली की रिपोर्ट

 

 

 

भारत में पीएम मोदी स्वच्छता अभियान को जोर शोर से चला रहे हैं और साथ ही अपने नेताओं से भी इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बोल रहे हैं।

 

क्या पक्ष क्या विपक्ष सभी स्वच्छता अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और अपनी भागीदारी को दिखा रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें गंदगी से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें गांदगी में रहना पसंद है।
ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि भाजपा के ही विधायक अपने नेता के स्वच्छता अभियान को धता बता रहे हैं।

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला तहसील उदयपुर बांसवाड़ा मेन रोड पर साबला बस स्टैंड के पास विधायक गोपीचंद मीणा के कार्यालय के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है।
इस पर ना तो विधायक जी संज्ञान लेते हैं और न ही ग्राम पंचायत साबला।

आपको बता दें कि ये हालात तब हैं जब डूंगरपुर जिला देश के सबसे स्वच्छ शहरों में से तीसरे स्थान पर है।

संयुक्त मानव अधिकार संगठन राजस्थान के वाइस प्रेसिडेंट श्रवण कुमार बिश्नोई ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत साबला से भी इसके अलावा उन्होंने विधायक जी को भी अवगत कराया लेकिन उन्हें सिर्फ भरोसा देकर भेज दिया। इसके बाद श्रवण कुमार बिश्नोई ने हमारे राजस्थान संवाददाता जगदीश जी तेली को फैली इस गंदगी के बारे में जानकारी दी।

आप खुद देख सकते हैं कि कूड़ा इधर-उधर बिखरा पड़ा है। सड़क किनारे ये कूड़े का ढेर है, यहाँ ना कोई कूड़ेदान है और न ही किसी प्रकार की व्यवस्था। सड़क किनारे लगे इस कूड़े के ढेर से जबर्दस्त बदबू आती है, लोगों का निकलना मुहाल हो जाता है लेकिन न तो विधायक जी कुछ करते हैं और न ही ग्राम पंचायत।
सबला ग्राम पंचायत का ये आलम है कि वो हाथ पे हाथ धरी बैठी रहती है किसी प्रकार की सफाई नहीं करवाती है। लोगों को इस गंदगी से बहुत परेशानियां उठानी पड़ रही है लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

इस कूड़े कचरे को लेकर लोगों में काफी रोष है इस बाबत विधायक गोपीचंद मीणा को भी बताया और ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया गया लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी।

***

रिपोर्ट : जगदीश जी तेली

खबर 24 एक्सप्रेस डूंगरपुर, राजस्थान

 

Check Also

Nagpur हिंसा के ऊपर Chandrashekhar Bawankule ने की ये अपील

नागपुर में अफवाह के बाद जिस तरह की आग लगी उससे हर कोई हैरान है। …

Leave a Reply