Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / ऐंजल राय, देखने में जितनी खूबसूरत हैं उतना ही सुन्दर गाती भी हैं

ऐंजल राय, देखने में जितनी खूबसूरत हैं उतना ही सुन्दर गाती भी हैं

 

कहते हैं इंसान को बहुत सारी चीजें विरासत में मिलती हैं और कभी-कभी प्रतिभा भी विरासत में मिल जाती है। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे सितारे की जो खूबसूरत शक्ल के साथ-साथ बहुत प्यारी आवाज लेकर पैदा हुई। हम बात कर रहे हैं  प्यारी सी खूबसूरत बिटिया ऐंजल राय की। जो एक्टिंग के साथ-साथ गाने का भी शौक रखती हैं।


ऐंजल की आवाज में वो जादू है जो लोगों को सुनने पर मजबूर कर देता है। ऐंजल की मासूमियत, ख़ूबसूरती और मीठी आवाज की बदौलत उनकी फेन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है और अब वो भी किसी स्टार से कम नज़र नहीं आती हैं।
ऐंजल की माँ भी स्टार हैं उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है इसके अलावा छोटे पर्दे पर भी छायी रही हैं। अब उनकी ये लाडली बिटिया अपनी माँ के नाम को आगे बढ़ा रही है। आगे ही नहीं बल्कि एक कदम आगे चल रही है। 


ऐंजल की माँ का कहना है कि वो अपनी बेटी को देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस करती हैं। माँ के मुताबिक ऐंजल को बचपन से ही एक्टिंग सिंगिंग का शौक लग गया था। हारमोनियम, गिटार, कीबोर्ड बजाने में उन्हें अच्छा लगता था और ये छोटी सी उम्र में ही बहुत कुछ सीख गयी। ऐंजल रॉय अपने परिवार के साथ दिल्ली, मुम्बई में रहती हैं। दिल्ली से ऐंजल अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही हैं

आपको बता दें कि ऐंजल अपने नाम के ही मुताबिक हैं वो देखने में जितनी खूबसूरत हैं उससे कहीं ज्यादा प्रतिभाशाली हैं। ऐंजल ने हाल ही में अपना पहला कवर सॉन्ग “जब छाए मेरा जादू” मीत ब्रदर्स के स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है जिसकी वीडियो शूटिंग देश के अलग-अलग लोकेशन पर जल्द होने वाली है।

ऐंजल को ख़बर 24 एक्सप्रेस की तरफ से ढेरों शुभकामनायें और हम ईश्वर से कामना करते हैं कि ऐंजल अपने परिवार अपने देश का नाम ऐसे ही रोशन करती रहें और उनकी प्रतिभा दिन दूनी रात चौगनी बढ़ती रहे।

 

 

 

 

 

 

******

Entertainment Desk

Khabar 24 Express

Follow us :

Check Also

India’s Got Latent वाले Ranveer Allahbadia, Samay Raina और Apoorva  Makhija ने इस तरह मचाई थी गंदगी 

सोशल मीडिया में गंदगी को लेकर अब जिस तरह बवाल मचा हुआ है। वो किसी …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Set Youtube Channel ID
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp