साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार विलेन कहे जाने वाले प्रकाश राज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मोदी को अपने से भी बड़ा एक्टर बताया। उन्होंने कहा कि मोदी गज़ब की एक्टिंग करते हैं और देश की जनता उनकी एक्टिंग में आ गयी है।
प्रकाश राज की ये नाराजगी वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या के संबंध में थी। प्रकाश राज का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्रकारों की हत्या पर चुप्पू साढ़े हुए हैं। उन्होंने मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि यह निराशाजनक है कि प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर उन लोगों को फालो करते हैं, जो लंकेश की हत्या का जश्न मनाते हैं। उनकी हत्या पर खुशी जताते हैं। उनको गंदी गंदी गालियां निकालते हैं।
बेंगलुरू में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की 11वीं राज्यस्तरीय बैठक में राज ने कहा, गौरी के हत्यारों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है। लेकिन निराशाजनक बात यह है कि लोग सोशल मीडिया पर उनकी मौत का जश्न मना रहे हैं और घृणा फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा, कुछ लोग जो गौरी की हत्या का जश्न मना रहे हैं, उन्हें ट्वीटर पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फालो भी करते हैं। हमारे पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो इस घटना पर आंखें बंद कर लेता है। राज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, जब आप आदित्यनाथ के बयानों को सुनते हैं, तब आप यह नहीं समझ पाते कि वह एक मुख्यमंत्री हैं या एक पुजारी हैं।
उन्होंने व्यंग्यात्मक भावना से कहा, आदित्यनाथ मुझसे भी अच्छा अभिनेता है। मैं सोच रहा हूं कि मुझे अपने सारे राष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें दे देने चाहिए। राज के वक्तव्य को साफ करते हुए, डीआईएफआई के राज्य अध्यक्ष मुनीर कटिपल्ला ने कहा, यह केवल एक व्यंग्यपूर्ण टिप्पणी थी, जिसमें प्रकाश राज ने उल्लेख किया था कि आदित्यनाथ कैसे मुख्यमंत्री की तरह काम करने की कोशिश कर रहे हैं।