Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / सलमान की ये हीरोइन जबर्दस्त बोल्ड सीन करने के बाद अब कर रही है तौबा, कह रही हैं बस अब नहीं…

सलमान की ये हीरोइन जबर्दस्त बोल्ड सीन करने के बाद अब कर रही है तौबा, कह रही हैं बस अब नहीं…

 

सलमान खान के साथ अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली ये मोहतरमा बोल्ड सीन से अब तौबा कर रही हैं। इनका कहना है कि अब मैं बोल्ड सीन नहीं करूंगी।
आपको बता दें कि हेट स्टोरी 3 में जबरदस्त बोल्ड सीन्स से चर्चा में आई ए मोहतरमा डेज़ी शाह हैं जिन्होंने सलमान खान केस आठ अपने कैरियर की शुरुआत की।

इन्होने सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया। इसके बाद इन्होंने आखिरी थ्रिलर फिल्म हेट स्टोरी 3 में काफी बोल्ड किरदार निभाया था। उनके फैंस इस अवतार में उन्हें देखकर काफी सरप्राइज भी हुए थे। हालांकि अब डेजी का कहना है कि वह इस इमेज को बदलना चाहती हैं।

हेट स्टोरी 3 में डेजी के कई इंटीमेट सीन्स थे लेकिन अब लगता है कि वह ऐसे सीन्स नहीं करना चाहती हैं। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘अब मैं कभी भी दोबारा बोल्ड और इंटीमेट सीन्स नहीं करूंगी। लोगों को लगा था कि मैं सिर्फ साधारण लड़की के किरदार को बेहतर तरीके से कर सकती हूं। मैं ये इमेज तोड़ना चाहती थी और इसीलिए मैंने हेट स्टोरी 3 की।’

 

डेजी ने रेस 3 में काम करने की खबरों पर कहा, ‘मैंने फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन मौखिक बातचीत हुई है। फिलहाल फिल्म कर रही हूं या नहीं इस पर कॉमेंट नहीं कर सकती क्योंकि यह मेरी ओर से अनैतिक होगा। प्रड्यूसर्स इसकी घोषणा करेंगे।’

बता दें, पहले ऐसी चर्चा थी कि डेजी सलमान खान के साथ फिल्म रेस 3 में नजर आएंगी। डेजी ने कहा था कि काफी पहले रेस 3 के प्रड्यूसर से उनकी इस बारे में सिर्फ कैजुअल बातचीत हुई थी। उन्होंने एक अखबार से बातचीत के दौरान बताया था, ‘जब जय हो रिलीज़ हुई, रमेश तौरानी ने रेस 3 के लिए मुझसे बात की लेकिन उसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई। 2014 में बात हुई और मेकर्स स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। डायरेक्टर फाइनल नहीं हुआ है।’ हालांकि, बाद में प्रड्यूसर ने कन्फर्म किया था कि जैकलिन फर्नांडिस को रेस 3 की लीड ऐक्ट्रेस के रूप में फाइनल किया गया है।

Check Also

India’s Got Latent की वजह से मुश्किल में Rakhi Sawant महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

समय रैना के शो India’s Got Latent में रणवीर इलाहाबादिया के सवाल के बाद से …

Leave a Reply