आजकल एक वीडियो बाद वायरल हो रहा है जिसे लोग हनीप्रीत के वीडियो के नाम से प्रचारित कर रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक न्यूड लड़की इधर उधर घूम रही है और कोई वीडियो बना रहा है। तो क्या वाकई ये वीडियो हनीप्रीत का है?
क्या है इस वीडियो का वायरल सच? हम आपको बताते हैं।
यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो को लोग लाखों की संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं। कुछ न्यूज़ चैनल्स भी इस वीडियो को हनीप्रीत का न्यूड वीडियो कह कर ही पोस्ट कर रहे हैं। न्यूज़ चैनल्स की रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ये वीडियो बाबा राम रहीम के मोबाइल से मिला है। हालांकि ख़बर 24 एक्सप्रेस किसी भी हाल में इस वीडियो और इस वीडियो के बारे में किये जा रहे दावों की पुष्टि नहीं करता है।
कुछ न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जो मोबाइल बाबा के डेरे से मिला उसमें वीडियो प्राप्त हुए और उसी मोबाइल में जो लड़की दिख रही वह लड़की हनिप्रीत है। अब थ्योरी तो यही बतायी जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि ना पुलिस ने नहीं की है और ना ही किसी ने इसको साबित करने की बात कही है तो हो सकता है कि वीडियो में दिखने वाली लड़को कोई और हो जो हनीप्रीत की तरह लगती हो।
खैर सूत्रों के मुताबिक तो ये भी बताया जा रहा है कि हनीप्रीत अपने मुंहबोले पिता राम रहीम के लिए ‘रूबरू’ नाम से नाइट पार्टी आयोजित करवाती थी। इस पार्टी में अच्छे-अच्छे घरानों की लड़कियों और महिलाओं से एंट्री फीस के तौर पर 12-15 हजार रुपए वसूले जाते थे। खास बात यह है कि सिर्फ लड़कियों की इस पार्टी में बाबा ही आता था और वो अपने चमत्कार दिखाकर व डबल मीनिंग गानों से उनको अपने वश में करता था।
बाबा राम रहीम के अपनी ही बेटी हनीप्रीत के साथ नाजायज संबंध थे। इस बात का खुलासा खुद बाबा की बेटी के पति विश्वास गुप्ता ने किया है। विश्वास गुप्ता का कहना है कि दुनिया को धोखा देने के लिए बाबा ने मेरी पत्नी हनीप्रीत को अपनी बेटी बना लिया और उसके साथ अवैध संबंध बनाए। ताकि दुनिया उस पर कोई उंगली न उठा सके।
गुप्ता ने बताया कि मई 2011 में जब मैं बाबा की गुफा में रह रहा था तो उनका दरवाजा खुला था। दरवाजा बंद करने गया तो कमरे के अंदर जो हो रहा था उसको देखकर मैं चौंक गया। गुरमीत राम और मेरी पत्नी हनीप्रीत सेक्स कर रहे थे। उन लोगों ने भी मुझे देख लिया। मैं भी चौंक गया आखिर ये हो क्या रहा है। बाबा जिसे दुनिया को अपनी बेटी बताकर जिसके सेक्स कर रहा है वो मेरी पत्नी है। विश्वास ने बताया कि जब मैंने उनको इस हालत में पकड़ लिया तो बाबा ने मुझे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी।
विश्वास गुप्ता ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में केस भी दर्ज करवाया था और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के कब्जे से बीवी को मुक्त कराने की मांग भी की थी। जिस पर कोर्ट ने हरियाणा के डीजीपी को एक्शन का निर्देश दिया था। आपको बता दें कि राम रहीम के जेल जाने के बाद से ही हनीप्रीत लापता है। अब उसके नेपाल में होने की बात कही जा रही है।
खैर इस वीडियो को लेकर इसकी सच्चाई के तमाम दावे किए जो किये जा रहे हो लेकिन ख़बर 24 एक्सप्रेस की पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। यह वीडियो हनिप्रीत का नहीं है और न ही बाबा राम रहीम के मोबाइल से प्राप्त हुआ है।
Exclusive Report
Khabar 24 Express