Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / अमेरिका में जबर्दस्त भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी, झटके इतने तेज़ की जमीन फट गयी

अमेरिका में जबर्दस्त भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी, झटके इतने तेज़ की जमीन फट गयी

 

 

 

अमेरिका में भूकंप के जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटके इतने तेज़ थे कि जमीन फट गई। गनीमत यह रही कि भूकंप जमीन के 33 किलोमीटर की दूरी पर था।
अमेरिकी राज्य मेक्सिको में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.1 मापी गई है। भूकंप के चलते राज्य के तटवर्तीय इलाकों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया है।ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 8.0 आंकी गई है।

मेक्सिको के शहर पिजिजीयापन में ये भूकंप आया है, जहां लोगों को सड़कों पर भागता हुआ देखा गया है।बताया जा रहा है कि पिजीजियापन से 123 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र है, जो जमीन में करीब 33 किलोमीटर की दूरी में है। सूनामी के चेतावनी केंद्र ने जानकारी दी है कि भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि इससे सूनामी भी आ सकती है।

ट्विटर पर एक यूजर की ओर से अपलोड की गई वीडियो में भूकंप के बाद आए हालात देखे गए हैं।

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply