बलात्कारी बाबा उर्फ बाबा राम रहीम पर रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं और जब से उसके ठिकानों की यानि उसके आश्रम की तलाशी हो रही है तब से बाबा का एक नया चेहरा सामने आ रहा है।
आश्रम में सैंकड़ों आपत्तिजनक चीजें मिल रही हैं। सभी सामान को तुरंत सील किया जा रहा है जिससे कि बाबा के ऊपर और शिकंजा कसा जा सके।
गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में दूसरे दिन भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक डेरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिल चुकी हैं।
डेरा सच्चा सौदा की तलाशी के दूसरे दिन शनिवार को राम रहीम की गुफा खंगाली जा रही है। इसमें एक गुप्त मार्ग मिला है, जो साध्वियों के आश्रम तक जाता है। वहीं इससे पहले गुफा में मिली बाबा की ड्रेस सील कर दी गई है। हनीप्रीत का बुटीक भी सील किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, डेरा सच्चा सौदा की तलाशी के दूसरे दिन विस्फोटक पदार्थ बनाने की अवैध फैक्ट्री मिली, जिसे सील कर दिया गया। हरियाणा जनसंपर्क विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा का कहना है कि शनिवार सवेरे तलाशी शुरू की गई तो एक फैक्ट्री मिली, जिसमें विस्फोटक पदार्थ और पटाखे बरामद हुए। इन्हें कब्जे में ले लिया गया और इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया।
कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में शुक्रवार को 10 घंटे तक चले सर्च आपरेशन में डेरा सच्चा सौदा के कई राज सामने आए हैं। सुबह 8.30 बजे शुरू हुए तलाश अभियान में डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम की गुफा परिसर से दर्जनों हिरण, राष्ट्रीय पक्षी मोर और बाघ के दो शावक मिले हैं।
एक कमरे से दो नाबालिग और दो युवक मिले। एक कमरे से वॉकी-टॉकी सेट मिला है। एक कमरे से 12 हजार रुपये की नई करेंसी और सात हजार के पुराने नोट मिले हैं। बिना नंबर की एक ओबी वैन और बिना नंबर की लग्जरी गाड़ी मिली है।
मीडिया विंग के कमरों से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, डेरे की प्लास्टिक टोकन करेंसी मिली है। कुछ संदिग्ध चीजें मिलने के कारण दो कमरों को सील किया गया है। शाम 6.30 बजे सर्च आपरेशन को बंद कर दिया गया।