आज ईद का मौका है। पूरे महीने भर रमजानों में रोजेदार सिनेमा से दूर रहते हैं। और जब बात सल्लू भाईजान की हो तो बस इंतजार रहता है ईद का। ईद के मौके पर कुछ हो ना हो सल्लू भाईजान जरूर चमकेंगे और इस बार वो ईद के मौके पर अपनी ट्यूबलाइट जला रहे हैं।
आपको बता दें कि इस शुक्रवार को ट्यूबलाइट सिनेमाघरों में आयी लेकिन इसके रिव्यु चौंकाने वाले आये। किसी ने ट्यूबलाइट को 1 स्टार दिया तो किसी ने 2। किसी ने कहा कि “वेस्ट ऑफ मनी” तो किसी ने कहा फ़िल्म अपने नाम के ही मुताबिक है “ना स्टोरी है ना एक्टिंग” ट्यूबलाइट एक दम बकवास है।
भाई अब जो भी हो हमारे सल्लू भाई हैं और वो जैसी भी फ़िल्म बनाएं हमें तो सभी पसंद हैं। ईद के मौके पर वो चाहे सुपर फ्लॉप “क्योंकि” “जाने ऐ मन” “बॉडीगार्ड” जैसी फ्लॉप फिल्में क्यों ना हों वो भी ब्लॉकबस्टर रहीं। कारण अरे अपने सल्लू भाई।
सलमान खान की “ट्यूबलाइट” कहीं जले ना जले ईद के मौके पर इतनी जल जाएगी कि इसके बाद जले ना जले…जरूरत ही नही।
सलमान खान के फैंस सलमान को देखने जाते हैं उनके स्टाइल को देखने जाते हैं वो फ़्लॉप हो या हिट इससे कोई मतलब नही। सलमान के फैंस बस सलमान के फैंस हैं। और इस ईद मौके पर वो दिखा भी देंगे कि वाकई सल्लू भाई को बेहद पसंद करते हैं।
सल्लू भाई अपने फैंस को कैसा भी खाना खिला दें बस सल्लू भाईजान के हाथ से होना चाहिए।
वैसे अभी तक हम ने देखा कि भाईजान की फिल्म “ट्यूबलाइट” को पब्लिक ने कैसा रुझान दिया है। मगर क्या आपने सल्लू भाई का फिल्म रिव्यू पर जवाब देखा? नहीं न? कोई बात नहीं, आज आपको बताते हैं आखिर अब क्या है सलमान का नया बहाना उनकी फिल्म पर।
अपने सल्लू भाई का कहना है कि उन्हें तो लग रहा था कि फिल्म को नेगेटिव रेटिंग मिलेगी, लेकिन 1 स्टार देने के लिए शुक्रिया। आपको बता दूँ ये कोई हुड़दंग वाली फिल्म नहीं है, जिसमें आप दोस्तों के साथ जाकर नाच-गाना करेंगे। इस मूवी के जरिए हम दो भाइयों का प्यार दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
दबंग खान का कहना है कि जिसको ये लग रहा था कि ‘बजंगी भाईजान’ से चार हाथ आगे होगी, ये फिल्म तो मैं क्लियर कर दूँ कि हमने पब्लिक को पहले से ही इस बात का अहसास दिला दिया था कि ये फिल्म मेरी बाकी पिक्चर से अलग होने वाली है। फिर क्यों लोग इसकी तुलना किसी और फिल्म से कर रहे हैं।
तो वाह सल्लू भाई आप तो सॉलिड निकले। अपनी ट्यूबलाइट को जला ही लिए।
*****
एक्सक्लूसिव
ख़बर 24 एक्सप्रेस