कल देशभर में ईद मनाई जाएगी। आपको बता दें कि ‘‘इस साल 28 मई से पवित्र रमजान शुरू हुए थे और अब भाईचारे की ईद 26 जून को मनाई जाएगी।
देशभर में आज से ईद के उपलक्ष्य में बधाइयों का तांता लग गया है। देश के जिम्मेदार नागरिक, सोशल वर्कर, और बड़े नेताओं ने ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से ईद की बधाई दीं और आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया।
बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से देशभर के लोगों को इस पवित्र ईद की बधाईयां दी हैं और कहा कि सभी लोग ईद के पवित्र त्यौहार को प्रेम प्यार से मनाएं और दुनिया को शांति का संदेश दें।
बिहार के पूर्व कानून, IT मंत्री शाहिद अली ने ईद की बधाई दीं और कहा कि इस बार वो ईद अपने समर्थकों के साथ अपने घर पर मनाएंगे। पूर्व मंत्री शाहिद अली ने समस्त देशवासियों को पवित्र ईद की बधाई दी और कहा की देश में अमन चैन कायम हो पूरे मुल्क में शांति कायम हो और जिन्होंने रमज़ान मुबारक में मिलकर हिस्सा लिया और आपसी भाईचारे को बनाने में सहयोग किया उन सभी को ईद मुबारक। शाहिद अली ने कहा कि कश्मीर में डीएसपी अयूब पंडित की जिन उपदर्वियों ने पीट-पीट कर हत्या की वो उनकी घोर निंदा करते हैं और देश के बहादुर जवान अयूब पंडित के परिवार के लिए वो अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह उनके परिवार को दुःख सहने की क्षमता दे और और पूरे कश्मीरी आवाम को कहते हैं कि अयूब पंडित जैसा वीर बहादुर बेटा हर कश्मीरी पैदा करे और कश्मीर में अमन शांति हो और पाकिस्तान को हर कश्मीरी जबाव दे।
समाजवादी पार्टी युवा मोर्चा के नेता इसरार अली ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि ये भाईचारे की ईद है। सभी इस पवित्र ईद का हिस्सा बनें और आपसी भाईचारे को बढ़ाने में सहयोग करें और कट्टरपंथियों को संदेश दें कि हम सब एक हैं, हमारे भाईचारे को कोई भी कट्टरपंथी ताकतें हिला नही सकती है।
फ़िल्म “कुछ कहा आपने”, “चांद के पार चलो” के डायरेक्टर मुस्तफ़ा इंजीनियर ने ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से कहा कि वो इस बार ईद मुम्बई में नही बल्कि अपने घर सहारनपुर में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मना रहे हैं। उन्होंने देश के लोगों को ईद को बधाई दीं और कहा कि सभी के घर में खुशियों की बारिश हो सभी प्रेम प्यार आपसी भाईचारे से रहें।
वहीं कांग्रेस के नेता और मुस्तफ़ा इंजीनियर के सबसे करीबी दोस्त इमरान मसूद ने भी मुस्तफा के साथ ईद की बधाई दी। मसूद ने कहा कि ईद भाईचारे, प्यार और मिलन का एक पवित्र त्यौहार है। इस पवित्र त्यौहार पर वो देश में शांति और आपसी भाईचारे की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग हिन्दू मुस्लिम एकता को तोड़ने की बात कर रहे हैं वो जान लें कि हम सब एक हैं और एक ही रहेंगे।
तेलंगाना कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी इब्राहिम पटेल ने समस्त देशवासियों को ईद को बधाई दीं। पटेल ने कहा कि ईद पूरे विश्व में भाईचारे का प्रतीक है, सभी धर्मों के लोग इस पवित्र त्यौहार में पूरी शिद्दत के साथ शरीक होते हैं। सभी को ये भाईचारे की ईद मुबारक हो।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद (Minister of state (Independent charge) Ministry of Culture Ministry of Tourism, Member of Parliament)
महेश शर्मा ने भी ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से समस्त देशवासियों को ईद की बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार मुस्लिमों के हित में काफी कार्य कर रही है और नई नई योजनाएं ला रही है जिससे कि सभी गरीब मुस्लिम भाइयों को इसका लाभ मिल सके। ईद के इस मौके पर महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो जात पात की राजनीति से परे देशहित में कार्य करती है।
भाजपा नेता सयैद मज़हर अब्बास रिज़वी ने भी सभी को ईद की बधाई दीं और कहा कि रमजान में मुस्लिम समाज द्वारा रोजा, तरावीह और तिलावते कुरान के माध्यम से विशेष इबादतें की जाती हैं। मज़हर अब्बास के मुताबिक, रमजान का पवित्र महीना मुसलमानों की जीवन शैली में सुधार और संतुलन स्थापित करने का भी अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि रोजा आपसी भाईचारे को बढ़ाता है। रमजान में सामूहिक रोजा इफ्तार के माध्यम से अपने पास-पड़ोस के लोगों के साथ बैठने का मौका मिलता है, जिससे पारस्परिक संबंधों में प्रगाढ़ता आती है। मज़हर अब्बास के मुताबिक रोजा एक ऐसी इबादत है जिससे रोजेदार के अंदर मानवता का भाव उत्पन्न होता है और उसका शरीर निरोग एवं स्वस्थ रहता है।
एकता विकास मंच के संस्थापक सतीश चोपड़ा ने भी ईद की बधाई दी और उन्होंने कहा कि एकता विकास मंच सभी देशवासियों और प्रवासियों को ईद की मुबारकबाद देता है और सभी से अनुरोध करता है कि इस पाक त्यौहार को अमन और भाईचारे का प्रतीक बनाए सभी धर्म के साथी एक साथ मिलजुलकर इस त्यौहार को मना कर देशविरोधी ताकतों ओर असमाजिक तत्वों को सन्देश दे कि यह भारत है और भारतीय,भारत की सच्ची खूबसूरती अनेकता में एकता ही है। आपसी भाईचारे को कोई नही मिटा सकता है।
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री अलिसा खान ने भी ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से अपने चाहने वालों और सभी देश वासियों को ईद की बधाइयाँ दीं। उन्होंने कहा कि वो सभी को तहे से ईद की मुबारकबाद देती हैं और सभी के सुखी जीवन की कामना करती हैं।
बॉलीवुड की मशहूर मॉडल एक्ट्रेस “कोमल राजपूत” ने भी ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद एक बहुत ही अच्छा फेस्टिवल है इस दिन वो अपने सभी फेन्स को ईद की बधाई देती हैं और उनके सुखद जीवन की कामना करती हैं। कोमल राजपूत ने कहा कि जितने भी फेस्टिवल्स होते हैं हिन्दू मुसलमानों को एकसाथ एक जुट होकर मनाने चाहिए और आपसी भाईचारे को बढ़ाते हुए साथ मिलजुलकर रहना चाहिए।
बॉलीवुड के सुपर स्टार राजपाल यादव ने भी ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से समस्त देशवासियों को ईद की बधाई दीं और कहा कि ये ईद भाईचारे का प्रतीक है। इस त्यौहार को सभी धर्मों के लोग मानते हैं। राजपाल यादव ने कहा कि वो ईद पर बहुत एन्जॉय करते हैं। अपने फेन्स और अपने परिवार के साथ ईद सेलिब्रेट करते हैं उन्होंने कहा कि वो ईद पर सभी मुस्लिम भाइयों और देशवासियों के लिए उनकी खुशियों के लिए दुआ करते हैं।
बॉलीवुड सेलिब्रिटी कनक यादव ने भी ईद की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि ईद बहुत ही प्यारा, आपसी भाईचारे और एकता अखंडता का त्यौहार है। ये एक ऐसा पर्व है जिसको सभी मिलजुलकर मनाते हैं और सभी भाईचारे का संदेश देते हैं। कनक में कहा कि वो अपने फैन्स और सभी देशवासियों को ईद की ढेरों शुभकामाएं देती हैं। खुदा सभी को खुश रखें स्वस्थ रखें।
ख़बर 24 एक्सप्रेस के बिज़नेस डायरेक्टर मोहम्मद खान और एडिटर इन चीफ मनीष कुमार ने समस्त देशवासियों को बधाई दीं और आपसी भाईचारे का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि इस पवित्र त्यौहार को सभी मिलजुलकर मनाएं और सभी आपस मे प्रेम प्यार के साथ मिलकर रहें एक दूसरे का साथ दें। एक दूसरे की दुःख तकलीफों को समझें और सुख दुःख का हिस्सा बनें।
मनीष कुमार ने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में मनाया जाता है ईद-उल-फितर का त्यौहार यह दुनिया भर के मुसलमानों का एक बेहद ही अहम त्यौहार है। ईद-उल-फितर या ईद मुसलमानों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार होता है। इस त्यौहार को दुनिया भर के मुसलमान मनाते हैं। यह त्यौहार नेकियों के महीने रमजान में मनाया जाता है।
मोहम्मद खान ने कहा कि इस महीने में किए गए पूण्य का फल कई गुना ज्यादा होकर मिलता है। इस महीने में हर मुसमलान को अल्लाह का शुक्र अदा करना, रोज़ा रखना, जकात देना, दान करना आदि का फर्ज है। मोहम्मद खान ने कहा कि रमजान के रोजों के बाद खुशियों का त्यौहार ईद मनाया जाता है।
ईद खुशियों का त्यौहार है, आपसी भाईचारे का त्यौहार है, मेल मिलाप, गीले शिक़वे मिटाने का त्यौहार है। आओ सभी खुशियों की ईद में शामिल हों।
****
एक्सक्लूसिव
ख़बर 24 एक्सप्रेस
***********************************************
.
नोट: अगर आप भी ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से ईद की बधाई देना चाहते हैं या कोई न्यूज़ / इनफार्मेशन हमें देना चाहते हैं तो जल्दी से हमें व्हाट्सअप करें मेल करें अथवा फ़ोन करें : –
Khabar 24 Express
mail: manish@khabar24.co.in
# Ph: 9654969006, 9654663551
WhatsApp No. +91 9654969006
…
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Humare taraf sai bhi badai daal dete
Komal and Kanak you both are looking awesome, Alisa is also good, but Komal more then beautiful