Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Dr Advice / बच्चों की किलकारी कैसे गूंजे आपके घर आंगन? डॉ0 स्वतंत्र जैन के जीवन मन्त्र भर देंगे झोली आपकी

बच्चों की किलकारी कैसे गूंजे आपके घर आंगन? डॉ0 स्वतंत्र जैन के जीवन मन्त्र भर देंगे झोली आपकी

 

 

 
शादी को कई साल हो गए और बच्चे की खुशियां नहीं देख पाए?
क्या आप या आपका कोई अपना बच्चों की खुशियों से मरहूम हैं?
बच्चे ना होने की वजह से समाज की तरफ से पति पत्नी पर ऊँगली उठायी जाती है, दोनों में कोई ना कोई कमी बतायी जाती है।
लेकिन अधिकतर मामलों में बच्चे ना होने का मुख्यतः कारण शिक्षा का अभाव, आजकल की दौड़ भाग, गलत आदतें और बेवजह का मानसिक तनाव ये सब शामिल हैं। डॉ0 स्वतंत्र जैन इन्हीं सबका उपचार आपको बता रहे हैं अगर आपने ये अपनाया तो यकीन मानिये आपके जीवन में खुशियों को रंग भर जायेंगे।

• बच्चे की किलकारी गूँजे चारो ओर –

आज हमारे देश के ऐसे बहुत से परिवार हैं, जहाँ पर कई सालों बाद भी बच्चों की किलकारी नहीं गूँज रही होती है.
कई तरह की बड़ी-बड़ी जांच करवाने के बाद पता चलता है कि या तो पुरुष में शुक्राणु की कमी होने के कारण बच्चे नहीं हो पा रहे हैं या फिर महिलाओं में ही कोई कमी बतायी जाती है.
ऐसी स्थिति में बहुत सी तरह की जांच और मँहगे उपचार के बाद भी कई बार कोई भी लाभ नहीं होता है.
लेकिन ऐसी किसी भी जांच की आपको जरूरत ही नहीं पड़ेगी. ऐसी किसी भी स्थिति में शादी के तीन से पांच साल बाद भी अगर चाहने पर भी आपके यहाँ संतान नहीं हो रही हो, तो आप दोनों पति-पत्नी बिना कोई जांच करवाए बताये अनुसार निम्न उपचार शुरू कर दें, तो आपको अधिक से अधिक एक साल के अंदर ही अवश्य लाभ होगा और फिर आप तथा आपका परिवार कई तरह की शारीरिक, मानसिक तकलीफों और दवाओं के साइड इफेक्ट से बच सकेगा और आपके घर में भी बच्चे की किलकारी गूँज उठेगी.
1. सबसे पहले आप दोनों सल्फर 200 को सुबह 7 बजे, दोपहर को आर्निका 200 और रात्रि को आठ बजे नक्स वोम 200 की पांच बूँद आधा कप पानी से ले.
2. इसके बाद पति डामियाना Q, एसिड फास Q, अश्वगंधा Q, एवेना सैटाइवा Q, स्टेफीसेगरिया Q को मिलकर बनी दवाई की 20 बूँद दिन में दो से तीन बार खाने के बाद लें. इसके साथ ही रात को दस बजे मर्क सोल 200 की पांच बूँद आधा कप पानी से लम्बे समय तक लेते रहे. थायरोइडियम 200 की भी 5 बूँदें आधा कप पानी पांच बूँद आधा कप पानी से हफ्ते में एक बार लम्बे समय तक लेते रहें.
3. आपकी पत्नी को ओवाटोस्टा Q, एलेट्रिस फैरिनोसा Q और अशोका Q को मिलाकर बनी दवाई की 20 बूँद आधा कप पानी में दिन में तीन बार लम्बे समय तक देते रहे. साथ ही रात को दस बजे बोरेक्स 200 की पांच बूँद आधा कप पानी से भी देते रहे.
4. आप दोनों बायोकाम्ब नं. 24 की छः पिल्स को भी दिन में चार बार चूसते रहे.
5. अगर मोटापा भी हो, तो उसे कम करने के लिए फाइटोलक्का बेरी Q की 10-10 बूँदें आधा कप पानी में मिलाकर दिन में चार बार नियमित सेवन करें.
6. इसके साथ ही आप दोनों अपने शरीर की नीचे बताये अनुसार ओवरहालिंग और रिचार्जिंग भी अवश्य करें.
7. साथ ही गर्भधारण के पहले अपने आसपास के किसी भी प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में जाकर वहां का दस दिन का प्राकृतिक चिकित्सा का कोर्स भी अवश्य करें.
8. इन सब को करने से आपको अवश्य ही संतान सुख मिलेगा.
9. गर्भ धारण के बाद प्रत्येक गर्भस्थ शिशु के समुचित विकास के लिए, स्वस्थ और सुन्दर शिशु के लिए, शिशु में होने वाले सभी तरह के विकारों को दूर करने के लिए, सुरक्षित एवं आसान प्रसव हेतु, गर्भपात से बचाव हेतु, गर्भावस्था के दौरान होने वाली परेशानी से मुक्ति हेतु, प्रसव के दौरान होने वाली प्रसव वेदना में बहुत कमी हेतु और उपरोक्त प्रकार की अन्य अनेकानेक परेशानियों से बचने हेतु मेरा बताया उपचार अवश्य करे.

• शरीर की ओवरहालिंग और रिचार्जिंग –

हमेशा स्वस्थ रहने के लिए कोई भी व्यक्ति या परिवार अगर निम्न उपचार द्वारा अपने शरीर की ओवरहालिंग और रिचार्जिंग करता है और खान-पान तथा एक्सरसाइज भी निम्न अनुसार लेता है, तो उसे कभी भी कैंसर, डायबटीज, ह्रदय रोग, लिवर रोग, किडनी फेल्यर, टी.बी., फेफड़े के रोग, चर्म रोग आदि कोई भी गंभीर बीमारी नहीं होगी और वह आजीवन सपरिवार स्वस्थ, प्रसन्न और खुशहाल रह सकेगा –
1. सबसे पहले आप सुबह 7 बजे कुल्ला करके सल्फर 200 को, फिर दोपहर को आर्निका 200 और रात्रि को खाने के एक से दो घंटे बाद या नौ बजे नक्स वोम 200 की पांच-पांच बूँद आधा कप पानी से एक हफ्ते तक ले, फिर हर तीन से छह माह में तीन दिन तक लें.
2. इन दवाइयों को लेने के एक हफ्ते बाद हर 15-15 दिन में सोरिनम 200 का मात्र एक-एक पांच बूँद का डोज चार बार तक ले, ताकि आपके शरीर के अंदर जमा दवाई और दूसरे अन्य केमिकल और पेस्टीसाइड के विकार दूर हो सकें और आपके शरीर के सभी ह्रदय, फेफड़े, लीवर, किडनी आदि मुख्य अंग सुचारू रूप से कार्य कर सकेंगे. बच्चों और ज्यादा वृद्धों में ये सभी दवा 30 की पावर में दें.
3. अगर कब्ज रहता हो, तो होम्योलेक्स या HSL कम्पनी की होम्योकाम्ब नं. 67 की एक या आधी गोली रोज रात एक सफ्ताह तक 9.30 बजे लें. इसके बाद हर व्यक्ति को चाहिए कि वह इसे हर हफ्ते एक या आधी गोली रात्रि 9.30 बजे ले.
4. आप सुबह दो से चार गिलास कुनकुना पानी पीकर 5 मिनिट तक कौआ चाल (योग क्रिया) करें.
5. साथ ही पांच या अधिक से अधिक दस बार तक सूर्य नमस्कार करें. फिर 200 से 500 बार तक कपाल-भांति करें. इसके बाद प्राणायाम करें.
6. रोज सुबह और रात को 15-15 मिनिट का शवासन भी करें.
7. फिर एक घंटे बाद अगर सूट करे, तो कम से कम एक माह तक नारियल पानी लें.
8. सुबह और शाम को अगर संभव हो, तो एक घंटा अवश्य घूमें.
9. रात को सोते समय अष्टावक्र गीता में बताये अनुसार दो मिनिट के लिए “मैं स्वयं ही तीन लोक का चैतन्य सम्राट हूँ” ऐसा जाप करें.
10. उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव के चार्ज किये और मिलाकर बने चुम्बकित जल को लगभग 50 मिलीलीटर की मात्रा में रोज दिन में 3 बार उपयोग करें.
11. रोज सुबह उच्च शक्ति चुम्बकों को हथेलियों पर 15 मिनिट से आधे घंटे के लिए लगायें और रात्रि को खाने के दो घंटे बाद पैर के तलुवों पर 15 मिनिट से आधे घंटे के लिए दक्षिणी चुम्बक को बायीं ओर और उत्तरी चुम्बक को दाहिनी ओर लगाये.
12. गेंहू, जौ, देसी चना और सोयाबीन को सम भाग मिलाकर पिसवा ले और उसकी रोटी सादे मसाले की रेशेदार सब्जी से खाएं. दाल का प्रयोग कम कर दें. बारीक आटे व मैदे से बनी वस्तुएं, तली वस्तुएं एव गरिष्ठ भोजन का त्याग करे।
13. सुबह-शाम चाय के स्थान पर नीबू का रस गरम पानी में मिला कर पिएं।
14. खाने में सिर्फ सेंधे नमक का प्रयोग करें.
15. रात को सोने से पहले पेट को ठण्डक पहुँचायें। इसके लिए खाने के चार घंटे बाद एक नेपकिन को सामान्य ठन्डे पानी से गीली करके पेट पर रखें और हर दो मिनिट में पलटते रहें. 15 मिनिट से 20 मिनिट तक इसे करें.
16. मैथी दाना 250 ग्राम, अजबाइन 100 ग्राम और काली जीरी 50 ग्राम को पीस कर इस चूर्ण को कुनकुने पानी से रात्रि 9.30 बजे एक चम्मच लें.
17. रात्रि को खाना और जमीकंद खाना, शराब पीना व धूम्रपान अगर करते हों या तम्बाखू खाते हों, तो इन्हें बंद करें. शाकाहारी भोजन ही लें.
18. अपने शरीर की सालाना ओवरहालिंग के लिए साल में एक बार अपने आसपास के किसी भी प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में जाकर वहां का दस दिन का कोर्स करें.
19. अपने घर के बुजुर्ग लोगों की रोज एक घंटे के लिये सेवा और मदद करें.
20. अपने आसपास की झोपड़पट्टी में रहने वाले किसी गरीब व्यक्ति की हर हफ्ते जाकर मदद करें.
21. अध्यात्मिक कैप्सूल के रूप में मेरी पुस्तक मुक्तियाँ की एक-एक मुक्ति तीन माह तक रोज पढ़ें. इससे आपकी नेगेटिव एनर्जी कम होगी और पॉजिटिव एनर्जी बहुत तेजी से बढेगी.
22. मेरी स्वस्थ रहे, स्वस्थ करें, मुक्तियाँ और अन्य कई पुस्तकों को मेरे समाधान ग्रुप से निशुल्क डाउन लोड करें. आप चाहे तो अपना email address मेरे मेसेज बाक्स में दे दे, तो मैं आपको डायरेक्ट मेल कर दूंगा.
23. होम्योकाम्ब और बायोकाम्ब नम्बर से मिलती हैं. इनके नम्बर ध्यान से लिखें. साथ ही होम्योकाम्ब और बायोकाम्ब में कन्फ्यूज न हों. इन्हें साफ़-साफ़ लिखें.
24. किसी भी गंभीर मरीज को किसी विशेषज्ञ डॉक्टर को तत्काल दिखायें.
25. होम्योपैथी की दवाइयों को मुंह साफ़ करके कुल्ला करके लेना चाहिए. इनको लेते समय किसी भी तरह की सुगन्धित चीजों और प्याज, लहसुन, काफी, हींग और मांसाहार आदि से बचे और दवा लेने के आधा घंटा पहले और बाद में कुछ न लें.
26. हर दिन नई एलोपथिक दवाइयां बन रही हैं और अधिकांश पुरानी दवाइयों के घातक और खतरनाक परिणामों के कारण इन्हें कुछ ही वर्षों में भारत को छोड़ कर विश्व के कई देशों में बेन भी किया जा रहा है.
27. हमें भी चाहिये कि हम मात्र एलोपथिक दवाइयों पर ही निर्भर न रहकर योगासन, सूर्य किरण भोजन, अमृत-जल या सूर्य किरण जल चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, बायोकेमिक दवाइयाँ आदि निर्दोष प्रणालियों को अपना कर खुद और अपने परिवार को सुरक्षित करें.
28. इस तरह दवा मुक्त विश्व का निर्माण करना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है और इसके लिए आप सभी का सहयोग चाहिये, जो आप मेरे इन सन्देशों को दूर-दूर तक फैला कर मुझे दे सकते हैं.
29. मेरी सभी स्वास्थ्य सम्बन्धी, लोक कल्याण, मानवाधिकार और आध्यात्मिक पोस्ट और पुस्तकों को देखने और उन्हें डाउनलोड करने के लिए आप मेरे ग्रुप “HEALTH CARE स्वस्थ रहो, स्वस्थ करो” और “Samadhan समाधान” से जुड़ सकते हैं और अपने दोस्तों को भी जोड़ सकते हैं।

किसी भी तरह की काउंसेलिंग, परेशानी, लाचारी, बीमारी, पीड़ा या जिज्ञासा के उचित निवारण के लिए संपर्क करें –
मोब. 07777870145, 07400970145
drswatantrajain@gmail.com

Contact Us

ख़बर 24 एक्सप्रेस


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

“इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, ‘उसे फांसी होनी चाहिए”

इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, 'उसे फांसी होनी चाहिए'

Leave a Reply