Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Cricket / बैंगलोर ने दिल्ली 10 रनों से हराकर अपनी हार का सिलसिला तोडा

बैंगलोर ने दिल्ली 10 रनों से हराकर अपनी हार का सिलसिला तोडा

 

 

 

बैंगलोर ने रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली को 10 रन से मात दी। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 151 रन पर ही सिमट गई। दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सका। हालांकि दिल्ली की टीम से ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन वह भी 45 रन बनाकर आउट हो गए। पंत के आउट होते ही दिल्ली की हार सुनिश्चित हो गई।

दिल्ली की पारी की शुरुआत करने आए संजू सैमसन और करुण नायर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब रहे। सैमसन बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। वह आवेश खान की गेंद पर चकमा खा गए और विराट कोहली को कैच दे बैठे। हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद दिल्ली की खराब शुरुआत से उबारने में करुण नायर और श्रेयस अय्यर ने 41 रन की बेहतरीन साझेदारी की। लेकिन बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे नायर 22 गेंदों में 26 रन बनाकर शेन वॉट्सन की बॉल पर कैच आउट हो गए।

इसके बाद 11वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं टीम को चौथा झटका मार्लोन सैम्युल्स के रूप में लगा वह बिना खाता खोले ही चलते बने। इसके बाद कोरी एंडरसन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पैट कमिंस भी अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब साबित हुए और ट्वैविस हेड पर आउट हुए। दिल्ली की तरफ से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत 45 रन बनाकर आउट हुए, वह आउट होने वाले सातवें खिलाड़ी थे। अमित मिश्रा आखिरी ओवरों में टीम को टारगेट के करीब पहुंचाने के चक्कर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए। वहीं मोहम्मद शमी भी कुछ खास नहीं कर सके और विकेटकीपर के हाथों स्टपिंग का शिकार हुए। शमी आउट होने वाले नौवें खिलाड़ी थे।

LIVE SCORECARD
आईपीएल का आखिरी लीग मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है। बैंगलोर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया। बैंगलोर की ओर से पारी की शुरुआत करने क्रिस गेल और विष्णु विनोद आए। विनोद ज्यादा देर टिक नहीं सके और 9 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें पेट कमिंस ने बोल्ड किया।

गेल इस मैच में संभलकर खेले और अपने रेंग में नजर नहीं आए। वह 38 गेंदों में 48 रन ही बना सके। अर्धशतक से चूके गेल शाहबाज नदीम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में जहीर खान को कैद दे बैठे। गेल और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद ट्रैविस हेड कोहली का साथ देने आए लेकिन रन लेने की जल्दबाजी में वह 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।

अच्छी लय में दिख रहे कोहली अर्धशतक पूरा करने के बाद पेवेलियन लौट गए। वह जहीर खान की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अगली ही बॉल पर फिर छक्का मारने के चक्कर में नदीम के हाथों लपके गए। कोहली ने 45 गेंदों में 58 रन बनाए। एक वक्त लग रहा था कि केदार जाधव जम गए हैं लेकिन हड़बड़ी में सिर्फ 12 रन पर कमिंस ने उन्हें रन आउट कर दिया। विराट के आउट होने के बाद बैंगलोर की विकटों की झड़ी लग गई।

जाधव के बाद सचिन बेबी ने रन गति तेज करने की कोशिश की लेकिन छक्का उठा कर मारने की वजह से वह एंडरसन को कैद देकर वापस लौट गए। उन्होंने 8 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। हालांकि, आखिर में पवन नेगी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बैंगोलर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नेगी ने 5 गेंदो में 3 चौकों की मदद से 12 रन मारे। शेन वॉटसन अंत में बेअसर रहे और चार गेंदों में केवल 3 रन ही बना सके। बैंगलोर ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 161 रन बनाए।

इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच इस बात की होड़ होगी कि कौन सी टीम जीत से विदाई लेगी। दोनों टीमों के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है। जहां दिल्ली के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आईपीएल-10 तो जैसे भुला देने वाला सफर रहा है। एक मैच में तो टीम 49 रन के आईपीएल इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई जबकि टीम में कप्तान विराट कोहली के अलावा धुरंधर क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी हैं।

इन दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 18 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें से 6 में दिल्ली, 11 में बैगलोर विजयी रही है जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया। साल 2011 के बाद दोनों के बीच 12 मैच हुए हैं जिनमें 11 बार बैंगलोर और केवल 1 बार दिल्ली विजयी हुई। एक मैच बेनतीजा समाप्त हो गया।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply