जिस हिसाब से यूपी विधानसभा में आज हंगामा हुआ शायद बिगड़ैल बच्चे स्कूल में भी इतना हंगामा नहीं करते होंगे। लेकिन आजकल हमारे माननीय उन बिगड़ैल बच्चों से भी बढ़कर हैं।
आज सदन टेबल टेनिस का ग्राउंड बन गया, कोई सीटी बजा रहा था, कोई कागज़ को गेंद बनाकर एक दूसरे के मार रहा था, तो कोई गलाफाड़ चिल्ला रहा था। नज़ारा देखकर बिलकुल ऐसा लग रहा था जैसे विधानसभा नहीं बल्कि बिना शिक्षक के चल रहा सरकारी स्कूल हो जहाँ बच्चे कुछ भी करें कोई देखने वाला नहीं होता।
17 वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल का पहला सत्र सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। सत्र शुरू होते ही सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच ही विपक्ष ने पर्चे फेंके और हंगामा शुरू कर दिया।
विपक्ष ने सदन में हंगामे के साथ सीटियां बजाईं और वेल को घेरकर राज्यपाल पर कागज के गोले फेंके जाने लगे। राज्यपाल के बगल में खड़े मार्शल तख्ती से कागज के गोलों से इस तरह बचाव करते नजर आए जैसे टेबल टेनिस का मैच चल रहा हो। कार्यवाही न चल सके इसके लिए सपा के लोगों ने खूब शोर किया सीटियां छिपाकर लाई गई थीं।
राज्यपाल अभिभाषण में सूबे की नई नीतियों की जानकारी देने की कोशिश कर रहे थे विपक्ष ने उनकी आवाज दबाने की पूरी कोशिश की गई साथ ही गोले फेंकने के लिए कागज भी छिपाकर लाया गया था। सदन में पूर्व सीएम अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। योगी, अखिलेश इन सब के दौरान मुस्कुराते नजर आए। पूरे सदन में कागज के गोले और तख्ती लिए विधायक टेबल टेनिस के गेम सा नजारा दिखा।
राज्यपाल ने कहा, पूरा उत्तर प्रदेश देख रहा है। सदन में विधायकों का ये व्यवहार ठीक नहीं। हंगामे के बाद सत्र को कल यानी मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा की कार्यसूची को अंतिम रूप दिया गया था। विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित की अध्यक्षता में रविवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई थी। इसमें 15 से 22 मई तक के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। बता दें कि आज जीएसटी विधेयक पेश किया जाना था। 15 से 22 मई के बीच सदन की छह बैठकें होंगी। शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा। 16 को जीएसटी पर चर्चा होगी।