देवरिया | ख़बर 24 एक्सप्रेस |
यूपी के देवरिया में पति पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, पति पत्नी के साथ जिस तरह बर्बरता की गयी है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के हौसले यूपी में बुलंद हैं उन्हें किसी भी बात का कोई डर नहीं है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कितना भी कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती की बात कही हो लेकिन अपराधी अपने मंसूबों को अंजाम दिए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुखिया कानून व्यवस्था का और भ्रष्टाचार के पीछे अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात करते हैं लेकिन देवरिया जनपद के शाहपुर पुरैनी गांव के नजदीक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक युवक और उसकी पत्नी को बर्बरतापूर्वक हत्या कर गर्दन धड़ से अलग कर दी, ऐसी मौत की दशा देखकर लोगों की रूह कांप उठे।
सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच शव अपने कब्जे में लिए लिया।
पुलिस के मुताबिक और मौके पर शव का मुआयना करने पर लग रहा है कि गर्दन किसी धारदार हथियार से काटी गयी है।
पुलिस के मुताबिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा लिख दिया गया है जांच शुरू कर दी गयी है इसका खुलासा होते ही इसकी सूचना मीडिया डेड ई जायेगी।
रिपोर्ट: अजरेश कुमार, देवरिया, उत्तरप्रदेश
ख़बर 24 एक्सप्रेस