बॉलीवुड को सनसनी, बॉलीवुड की नबाव अब छोटे पर्दे का भी रुख कर रही हैं। आजकल बॉलीवुड का बड़े से बड़ा स्टार छोटे पर्दे पर अपना कुछ न कुछ नया शो लेकर आ रहा हैं। कोई डांस रियल्टी शो ला रहा है, कोई एक्शन थ्रिल से भरपूर रियल्टी शो ला रहा है, तो कोई क्विज शो से शुरुवात कर रहा है।
अब ये बॉलीवुड की हॉट हीरोइन भला कहाँ पीछे रहने वालों में से है।
हम बात कर रहे हैं अलिसा खान की, जो जल्द ही डीडी1 पर एक सीरियल में सीबीआई ऑफिसर की भूमिका में नज़र आने वाली हैं।
ये सीरियल 26 मई को डीडी 1 पर शाम 6:30 पर प्रकाशित होगा। इस सीरियल को साहिल श्रीवास्तव डायरेक्ट कर रहे हैं।
अलिसा खान की भूमिका इसमें सीबीआई ऑफिसर की होगी जो नए नए केसों का खुलासा करेंगी। इनका ये कैरेक्टर दमदार होगा क्योंकि आजतक कोई एक्ट्रेस सीबीआई की भूमिका में छोटे पर्दे पर नज़र नहीं आयी है।
इस चुनौती भरे रोल के बारे में अलिसा का कहना है कि चुनौतियाँ जब तक ना हो तब तक मजा नहीं आता। इससे एक्टिंग निखरती है और इंसान और मैच्योर हो जाता है।
अलिसा का कहना है कि वो इस सीरियल में सीबीआई ऑफिसर बनके बेहद खुश हैं।
तो आप भी अलिसा के इस चुनौतियों भरे सफर को जल्द अपने टीवी पर देख सकते है। एक बार हम आपको और याद दिला दें कि अलिसा खान का ये सीरियल 26 मई से हर शनिवार और रविवार को शाम 6:30 पर डीडी 1 पर प्रकाशित होगा।
*********
Exclusive
Entertainment Desk
Khabar 24 Express