Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / अगर आप भी दिल्ली में अपना आशियाना पाने के इन्तजार में हैं तो डीडीए की हाऊसिंग स्कीम हो रही है लांच

अगर आप भी दिल्ली में अपना आशियाना पाने के इन्तजार में हैं तो डीडीए की हाऊसिंग स्कीम हो रही है लांच

आखिरकार अपना आशियाना पाने का इंतजार अब लोगों का खत्म होने वाला है। डीडीए की लंबे समय से वेटिंग हाउसिंग स्कीम-2017 अब लॉन्च होने वाली है। इसे अगले महीने यानी मई में लान्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के करीब दो महीने बाद इसके लिए ड्रॉ निकाला जाएगा। इसे एमसीडी चुनावों की वजह से अप्रैल महीने में लॉन्च नहीं किया गया था।

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 13 हजार 148 फ्लैटों वाली डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम के लिए सारा काम लगभग फाइनल कर लिया गया है। इसे मई में लॉन्च किया जाएगा, बस इसकी डेट तय करनी बाकी है। बैंकों से भी बात हो गई हैं। उम्मीद है कि अगले हफ्ते इसके लिए ब्रोशर छापने का काम शुरू करा दिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि नई स्कीम में 11 हजार 544 फ्लैट वही पुराने वाले हैं, जो हाउसिंग स्कीम-2014 में लाए गए थे। नई स्कीम में 11 हजार 671 फ्लैट सिंगल रूम हैं। एचआईजी भी इसमें 79 रखे गए हैं। बाकी 437 जनता फ्लैट, 398 एमआईजी और 563 ईडब्ल्यूएस कैटिगरी वाले हैं। सिंगल रूम, जनता फ्लैट और ईडब्ल्यूएस के लिए रजिस्ट्रेशन मनी के तौर पर एक लाख रुपये जमा कराने होंगे, बाकी के लिए दो-दो लाख रुपये।

 

 

इस बार फ्लैटों को बेचने के लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं रखा गया है। डीडीए का कहना है कि नई स्कीम में जो भी पुराने फ्लैट शामिल किए गए हैं। इन फ्लैटों में सभी तरह की जरूरतों को पहले पूरा किया जा रहा है। यह काम भी अब लगभग अंतिम चरण में है। इससे पहले स्कीम को लॉन्च करने की बात कई बार आ चुकी है। लेकिन किन्हीं कारण से टाल दी गई हैं। अप्रैल महीने में इसे इसलिए लॉन्च नहीं किया जा सका, क्योंकि एमसीडी चुनाव थे। ऐसे में आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से इसके ऊपर कोई ऑब्जेक्शन उठा सकता था। इसी बात से बचने के लिए अब मई में इसे लॉन्च किए जाने की बात कही गई है।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

जोगलखोरी येथे भिल्ल समाजाचे आदिवासी  वृद्ध व विधवा महिलांना शासकीय योजनेचा लाभ

भुसावळ तालुक्यातील जोगलखोरी येथील भिल्ल समाजाचे आदिवासी वृद्ध व विधवा महिलांना भुसावळ तालुका महसुल प्रशासनाने …

Leave a Reply

Subscribe