सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स XI पंजाब को उसके घर में 26 रन से हरा दिया है। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स XI पंजाब को 208 रन की चुनौती दी थी। किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी। किंग्स की ओर से शॉन मॉर्श ने 84 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। अंत में वह तेजी से रन जुटाने के प्रयास में भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर आउट हो गए। भुवी ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवी के अलावा राशिद खान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 207 रन जोड़े। हैदराबाद की ओर से उसके टॉप 3 (शिखर, वॉर्नर और केन विलियमसन) ने अर्धशतक जमाए।
208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स XI की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले 5 ओवर तक ही किंग्स ने अपने दोनों ओपनर्स समेत 3 विकेट गंवा दिए थे। हाशिम अमला की जगह टीम में शामिल किए गए मार्टिन गप्टिल (23) पर भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर कैच आउट हुए। हालांकि गप्टिल ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी और उन्होंने नेहरा के पहले ओवर में 14 रन बटोरे। लेकिन भुवनेश्वर को शॉट मारने के प्रयास में हेनरीक्स को कैच थमा गए। मनन वोहरा महज 3 रन बनाकर नेहरा का शिकार बने। वहीं कैप्टन ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और सिद्धार्थ कौल ने उन्हें नेहरा के हाथों कैच आउट करा दिया।
इसके बाद शॉन मॉर्श ने इयॉन मॉर्गन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर किंग्स की पारी को पटरी पर लाने का प्रयास किया। एक समय लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज किंग्स की टीम को जीत के करीब पहुंचा सकते है, तभी 115 के स्कोर पर इयोन मॉर्गन राशिद खान की बॉल पर आउट होकर मॉर्श का साथ छोड़ गए। दूसरे छोर पर मॉर्श अपनी टीम के रन बटोरते रहे, लेकिन उन्हें किसी भी दूसरे बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। 144 के स्कोर पर मॉर्श भी भुवी का शिकार बन गए।
इसके बाद किंग्स के पुछल्ले बल्लेबाजों ने किंग्स का स्कोर 180 के पार तो पहुंचा दिया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। इस तरह किंग्स की टीम ने इस मैच को 26रन से गंवा दिया।
इससे पहले हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स XI पंजाब को 208 रन का लक्ष्य दिया है। सनराइजर्स की ओर से उसके टॉप 3 बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी जड़ी। कप्तान डेविड वॉर्नर (51), शिखर धवन ने (77) और केन विलियमसन ने नाबाद (54*) रन बनाए। किंग्स के लिए सबसे कामयाब बोलर कप्तान ग्लेन मैक्सवेल रहे। उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए।
मैक्सवेल ने 4 ओवर में 29 रन खर्च कर डेविड वॉर्नर और युवराज सिंह को अपना शिकार बनाया। इससे पहले टॉस जीतने के बाद किंग्स की टीम ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। SRH के लिए शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत की। दोनों ओपनर्स ने 55 गेंद में (9.1 ओवर) बिना कोई विकेट गंवाए 100 रन जोड़ लिए।
इसके बाद 107 के स्कोर पर वॉर्नर मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे छोर से शिखर धवन ने अपना स्वभाविक खेल जारी रखा और 77 रन पर आउट होने से पहले उन्होंने मैदान के चारों ओर रन बनाए। जब सनराइजर्स का स्कोर 147 था, तब धवन दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। धवन ने 48 बॉल की इस पारी में 1 छक्का और 9 चौके जमाए। ग्लेन मैक्सवेल ने मिडविकेट बाउंड्री पर बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन वहां खड़े मैक्सवेल ने उनका जबरदस्त कैच पकड़ उनकी इस शानदार पारी का अंत कर दिया।
धवन के आउट होने के बाद युवराज सिंह मैदान पर आए। युवराज अपने इस होम ग्राउंड पर 12 बॉल पर 15 रन ही बना सके। लेकिन हैदराबाद की पारी का बाकी बचा काम केन विलियमसन ने बखूबी पूरा किया। उन्होंने 27 बॉल पर 54 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। विलियमसन (7) ने हेनरीक्स के साथ मिलकर SRH का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। 20 ओवरों के बाद SRH की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। इस मैच से पहले हैदराबाद की टीम ने 8 मैच खेले हैं, जिसमें 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।