Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Dharm Sansar / श्री शनि देव की महिमा अपरम्पार है

श्री शनि देव की महिमा अपरम्पार है

 

शनि देव की कृपा का आप भी पात्र बनें मित्रों।

हे शनि देव तुम दया निधि
अपने भक्तों पर दया करो।।
सफ़र बड़ा लंबा और रास्ता है काँटों भरा
राह में फूल बिछा अपने भक्तों का उद्धार करो।।
पापियों का तुम नाश करो
दुष्टों का संहार करो।।
हे शनि,जीवन है तुम बिन बड़ा कठिन
अपने भक्तों पर कृपा करो।।
तुम दूर आसमान में बैठे हो
हे स्वामी हमारी रक्षा करो।
तुम्हारी दया दृष्टि की जरूरत है
अपनी दया कृपा से हमें किरतार्थ करो।।
हे शनि, भक्तों की आँखों में आंसू हैं
उनकी मंगल कामना पूरी करो।।
हे प्रभु इस कलयुग को तुम्हारी जरुरत है
इसे सतयुग में तब्दील करो।।
हे शनि देव तुम दया निधि
अपने भक्तों पर दया करो।।
जीवन तुम बिन अधूरा है..
आकर जल्दी उसको पूरा करो।।
हे शनि देव तुम दया निधि
अपने भक्तों पर दया करो।।

हे शनि देव प्रभु हम पापी हैं। हम सबने बहुत सारी गलतियां अपने जीवन में की हैं। हमारे पाप हरो स्वामी। इस अंधकारमय जीवन में अपने आशीर्वाद से उजाला भरो शनि देवा।
हे शनि महाराज इस दुनिया में बहुत से दुश्मनों का और दुष्टों का बसेरा है, अपनी दृष्टि से उन दुष्टों का संहार करो.. ।
हमें क्षमा करो हे शनि देव। हे प्रभु हम आपकी शरण में आएं हैं अपने श्री चरणों में हमें जगह दो हे प्रभु।
हे शनि देव आप हमें हमारी गलतियों का एहसास करवाते हैं जीवन को जीना सिखाते हैं, लेकिन रास्ता बड़ा कठिन हो गया है हे स्वामी, राह में कांटे बहुत हैं, हे मेरे प्रभु सब बुरे काम छोड़ हम आपकी शरण आये हैं, हमपर कृपया करो.. हमें अपने श्री चरणों में जगह दो। राह को थोडा आसान बनाओ, अब तो इस जीवन में सफलता दिलाओ।
हमारा मार्गदर्शन करो हे देवा। हमें सदमार्ग पर चलाओ स्वामी।
ये जीवन अब आपका है… हे श्री शनि देव.. इसको उजाले से भर दो मेरे देवा।
हम हाथ जोड़ शरण खड़े हैं.. हमें क्षमा करो। हमें क्षमा करो ।
हमें क्षमा करो।
दया की भिक्षा हमारी झोली में डालो हे शनि देवा।

त्राहि माम्, त्राहि माम्, त्राहि माम्

सभी शनि भक्तों को, इंसानों को, बेजुबानों को, शनि देव की कृपा मिलें।
जय शनि देव।
ॐ शं शनैश्चराय नमः

Check Also

ESTABLISH SATYUG OF SANATAN Religion to MAKE EVERY CHILD TRULY A PRINCE OR PRINCESS

Dr. Swatantra Jain is a great scholar of Sanatan Dharma. And he is spreading Sanatan …

Leave a Reply