Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Nagpur Road Rage: सड़क विवाद में टैक्सी चालक की सरेआम हत्या, म्हाडा कॉलोनी में मचा हड़कंप

Nagpur Road Rage: सड़क विवाद में टैक्सी चालक की सरेआम हत्या, म्हाडा कॉलोनी में मचा हड़कंप

“Nagpur Crime News: नागपुर के म्हाडा कॉलोनी में मामूली सड़क विवाद के बाद टैक्सी चालक राजेश ओरेकर की चाकू से सरेआम हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, बाकी की तलाश जारी। जानिए पूरा मामला।”


Nagpur News | Crime Update | Road Rage Case:
नागपुर में शनिवार रात एक मामूली सड़क विवाद ने खूनी रूप ले लिया। कपिलनगर थाना क्षेत्र के म्हाडा कॉलोनी में ई-रिक्शा को हल्की सी टक्कर लगी और देखते ही देखते पूरा इलाका जंग के मैदान में बदल गया। गुस्से से बौखलाए अपराधियों ने टैक्सी चालक पर बेरहमी से हमला कर उसकी सरेआम हत्या कर दी।

कैसे शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, नारी बस्ती निवासी 35 वर्षीय राजेश ईश्वास ओरेकर शनिवार रात अपने दोस्तों के साथ पिकनिक से लौट रहा था। वह एक ट्रैवल्स कंपनी में टैक्सी चलाता था। जब वह कपिलनगर के म्हाडा कॉलोनी के पास पहुंचा, उसकी कार एक ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर मामूली थी, लेकिन आवाज इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा चालक और उसकी पत्नी बाहर निकल आए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

राजेश ने नुकसान भरपाई का आश्वासन दिया, लेकिन तभी रिक्शा चालक ने किसी को फोन किया। कुछ ही मिनटों में कुख्यात अपराधी हर्षल कुथे मौके पर पहुंच गया। आते ही उसने राजेश और उसके साथी पिंटू को धमकाना शुरू कर दिया।

मामूली झगड़े ने ले ली जान

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि राजेश ने हर्षल को धक्का दे दिया। इसके बाद हर्षल ने अपने साथियों को बुला लिया — उसका भाई गौरव कुथे, तब्बा, लक्की और कई अन्य मौके पर पहुंच गए।
फिर जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था — गाली-गलौज, हाथापाई और फिर चाकू चलने लगे।

राजेश और पिंटू ने जान बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने राजेश को दबोच लिया। उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर चाकू से कई वार कर दिए गए। खून से लथपथ हालत में पिंटू किसी तरह उसे मेयो अस्पताल (Mayo Hospital, Nagpur) लेकर गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की खबर मिलते ही कपिलनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मुख्य आरोपी हर्षल कुथे, उसका भाई गौरव कुथे और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, हर्षल पर पहले से ही कई आपराधिक केस दर्ज हैं।

इलाके में सनसनी

इस हत्या के बाद म्हाडा कॉलोनी (MHADA Colony, Nagpur) और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गुस्से का एक पल अब खतरनाक साबित हो रहा है।
लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में सभी अपराधियों को जल्द सज़ा मिले।

नागपुर का सवाल कब थमेगी सड़क की हिंसा?

नागपुर में यह घटना फिर साबित करती है कि रोड रेज (Road Rage in Nagpur) किस तरह जानलेवा रूप ले रहा है। राजेश ओरेकर की मौत ने एक बड़ा सवाल छोड़ दिया है आखिर कब तक मामूली सड़क विवाद खून-खराबे में बदलते रहेंगे?

फिलहाल Nagpur Police फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।


अगर आप भी चाहते हैं कि अपराधियों को सज़ा मिले और हर वारदात की सच्चाई सामने आए, तो Khabar 24 Express को फॉलो करें। यहां आपको मिलेंगी Nagpur की सबसे तेज़ और भरोसेमंद क्राइम खबरें।


Tags:

Nagpur Crime News, Nagpur Road Rage, MHADA Colony Murder, Nagpur Taxi Driver Murder, Kapilnagar Police, Nagpur Breaking News, Road Rage Case in Nagpur, Nagpur Latest News Hindi, Nagpur Murder Case 2025


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading