Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / माउंट आबू होटल कांड: Gujarat टूरिस्ट ने पी शराब, खाया खाना, फिर भागे बिना बिल चुकाए

माउंट आबू होटल कांड: Gujarat टूरिस्ट ने पी शराब, खाया खाना, फिर भागे बिना बिल चुकाए


माउंट आबू में गुजरात के टूरिस्ट का कारनामा

दारू पी, महंगे व्यंजन खाए और फिर 10,900 रुपये का बिल दिए बिना भागे… लेकिन आगे जो हुआ, वो फिल्मी था!

राजस्थान के मशहूर हिल स्टेशन माउंट आबू से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुजरात से घूमने आए पांच पर्यटकों ने पहले होटल में जमकर शराब पी, स्वादिष्ट व्यंजन खाए और फिर 10,900 रुपये का बिल चुकाए बिना भाग निकले।

लेकिन उनकी ये चालाकी ज़्यादा देर नहीं चली होटल मालिक ने समझदारी दिखाई, पुलिस को फोन किया और खुद गाड़ी लेकर पीछे पड़ गया।

सीसीटीवी फुटेज से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस ने तुरंत पीछा किया। अंबाजी के पास जब टूरिस्टों की कार ट्रैफिक जाम में फंस गई, तो पुलिस ने उन्हें वहीं पकड़ लिया।

पूछताछ में सभी पर्यटक गुजरात के रहने वाले निकले। उन्होंने होटल मालिक को फोन पर पैसे ट्रांसफर करके पूरा बिल चुका दिया। पुलिस ने सख्त चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया, लेकिन तब तक यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।


सवाल उठता है क्या ये ‘नया ट्रेंड क्राइम’ बनता जा रहा है?

सोचिए, क्या सिर्फ होटल मालिकों को सतर्क रहना चाहिए या ग्राहकों की भी कोई जिम्मेदारी बनती है? अगर बिल ज़्यादा था, तो क्या शिकायत करना इतना मुश्किल था? या फिर मेन्यू देखकर ही खाना और शराब ऑर्डर करनी चाहिए थी?

बिना बिल दिए भाग जाना कोई ‘स्मार्ट मूव’ नहीं, बल्कि अपराध है। यह घटना साफ करती है कि तकनीक, सीसीटीवी और पुलिस की सतर्कता के दौर में भागना अब नामुमकिन है।


होटल मालिक ने क्या कहा?

होटल ‘हैप्पी डे’ के मालिक ने बताया, “ये सभी सुबह करीब 10 बजे आए थे, जमकर शराब पी, खाना खाया और जब बिल आया तो बहाना बनाकर भाग निकले। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बिल भी सबूत के तौर पर पेश किया।”


सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कोई कह रहा है “दारू पीकर अक्ल चली गई”, तो कोई बोल रहा है “ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”


और अंत में..

यह मामला सिर्फ एक होटल या पांच पर्यटकों की कहानी नहीं है, बल्कि हमारी जिम्मेदारी और नैतिकता का आईना है।
दारू पीना गलत है, लेकिन उससे भी ज़्यादा गलत है बिल दिए बिना भाग जाना।


आप क्या सोचते हैं?
क्या होटल का बिल ज़्यादा लगने पर भाग जाना सही है?
या फिर पॉकेट देखकर ही पार्टी करनी चाहिए?
अपनी राय कमेंट में बताइए।


ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तेली, माउंट आबू, Khabar 24 Express
जहां हर खबर मिलती है, नए अंदाज़ में… नई सोच के साथ!


Tags
माउंट आबू खबर, Mount Abu News, Gujarat Tourists in Mount Abu, Hotel Bill Scam Rajasthan, Mount Abu Viral Video, Rajasthan Tourism News, Mount Abu Hotel Case, Gujarat Tourists Caught, Mount Abu Police News, Khabar 24 Express


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading