Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Nashik में कलयुगी बेटे की हैवानियत:  बोरियत दूर करने के लिए मां का गला घोंटकर मार डाला

Nashik में कलयुगी बेटे की हैवानियत:  बोरियत दूर करने के लिए मां का गला घोंटकर मार डाला

सोचिए… जिस मां ने 9 महीने पेट में रखा, जिसने हर तकलीफ सहकर अपने बच्चे को बड़ा किया… वही मां आज अपने ही बेटे के हाथों मौत के घाट उतर गई। वजह जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे बेटे को बोरियत हो रही थी।

जी हां, महाराष्ट्र के नासिक से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक 58 साल के बेटे ने अपनी 80 साल की बूढ़ी मां का गला घोंटकर सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उसे जिंदगी से बोरियत महसूस हो रही थी।


महाराष्ट्र के नासिक जिले से आई यह खबर रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। यहां शिवाजीनगर इलाके में रहने वाले अरविंद मुरलीधर पाटिल नाम के शख्स ने अपनी 80 साल की मां यशोदाबाई पाटिल की बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना तब सामने आई जब अरविंद खुद नासिक रोड पुलिस थाने पहुंचा और चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि वह जिंदगी से बेहद बोर हो गया था… और उसी बोरियत को दूर करने के लिए उसने अपनी मां का गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस जब अरविंद के घर पहुंची तो वहां का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए। बूढ़ी मां यशोदाबाई का शव जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक अरविंद मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। वह शादीशुदा है, लेकिन उसकी मानसिक हालत बिगड़ने की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। बावजूद इसके, किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि वह एक दिन अपनी ही मां के साथ ऐसी दरिंदगी कर बैठेगा।

पड़ोसियों और रिश्तेदारों का कहना है कि यशोदाबाई अपने बेटे की बीमारी के बावजूद उसकी देखभाल करती थीं। लेकिन बेटे ने उस ममता का ऐसा कर्ज चुकाया कि समाज भी शर्मसार हो गया।

यह घटना सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि इंसानियत के पतन की एक डरावनी तस्वीर है। सवाल यह है कि क्या समाज अब भी मानसिक स्वास्थ्य को हल्के में लेता रहेगा? और क्या एक मां को अपनी ही औलाद से डरकर जीना पड़ेगा? नासिक की यह वारदात हर उस मां के दिल में डर छोड़ जाती है, जिसने अपने बच्चे के लिए सब कुछ कुर्बान किया… और बदले में मौत पाई।

Bureau Report : Akash Dhake, Nashik


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading